ETV Bharat / state

एमसीडी के पार्क और राजधानी की सड़कें होंगी साफ-सुथरी, सीएम केजरीवाल ने जारी किए निर्देश - दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक की

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी पार्क और राजधानी के मार्गों को सुंदर और साफ-सुथरा बनाने के लिए एक बैठक का आयोजन किया. मीटिंग में पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी, शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज, मेयर शैली ओबेरॉय समेत तमाम अधिकारी शामिल हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 9:06 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की आप सरकार एमसीडी पार्कों को नया रूप देने के साथ-साथ दिल्ली के सड़कों को सुंदर और साफ बनाएगी. इसके लिए गुरुवार को केजरीवाल ने मंत्रियों, मेयर और एमसीडी अधिकारियों के साथ बैठक की.

एमसीडी के सभी छोटे पार्क का होगा पुनर्विकास: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी को पार्कों के रखरखाव में आरडब्लूए का सहयोग लेने का निर्देश दिया. साथ ही यह भी निर्देश दिया कि इस साल सितंबर तक एमसीडी के सभी छोटे पार्क और अगले साल मार्च तक सभी बड़े पार्कों का पुनर्विकास किया जाएगा. बैठक में अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी के पार्कों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वो खुद एमसीडी के पार्क का मुआयना करेंगे.

एमसीडी के पार्कों को लेकर सीएम ने जाहिर की चिंता: अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी, शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज, मेयर शैली ओबेरॉय एमसीडी के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल , एमसीडी सदन के नेता मुकेश गोयल, एमसीडी कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. सीएम के अनुसार आरडब्लूए का सहयोग इन पार्कों के सुधार में बहुत मददगार होगा. इसके अलावा उन्होंने पेड़ों की छटाई नियमित अंतराल पर करने की भी बात कही.

जियो टैगिंग सिस्टम लागू करने का भी निर्देश: सीएम अरविंद केजरीवाल ने सफाई व्यवस्था की निगरानी को और बेहतर बनाने के लिए सफाई कर्मचारियों के लिए जियो टैगिंग सिस्टम लागू करने का भी निर्देश दिया. जियो टैगिंग के प्रभाव का आकंलन करने के लिए एमसीडी अपने सभी जोन में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेंगी. इसके अलावा एमसीडी पूरी दिल्ली में छोटी सड़कों की धुलाई और सफाई के लिए छोटे वाहनों को भी तैनात किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Ministry of Education: स्कूली शिक्षा में होंगे बड़े बदलाव, शिक्षा मंत्रालय ने तैयार मसौदे पर मांगे सुझाव

नई दिल्ली: दिल्ली की आप सरकार एमसीडी पार्कों को नया रूप देने के साथ-साथ दिल्ली के सड़कों को सुंदर और साफ बनाएगी. इसके लिए गुरुवार को केजरीवाल ने मंत्रियों, मेयर और एमसीडी अधिकारियों के साथ बैठक की.

एमसीडी के सभी छोटे पार्क का होगा पुनर्विकास: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी को पार्कों के रखरखाव में आरडब्लूए का सहयोग लेने का निर्देश दिया. साथ ही यह भी निर्देश दिया कि इस साल सितंबर तक एमसीडी के सभी छोटे पार्क और अगले साल मार्च तक सभी बड़े पार्कों का पुनर्विकास किया जाएगा. बैठक में अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी के पार्कों को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वो खुद एमसीडी के पार्क का मुआयना करेंगे.

एमसीडी के पार्कों को लेकर सीएम ने जाहिर की चिंता: अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक में पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी, शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज, मेयर शैली ओबेरॉय एमसीडी के डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल , एमसीडी सदन के नेता मुकेश गोयल, एमसीडी कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. सीएम के अनुसार आरडब्लूए का सहयोग इन पार्कों के सुधार में बहुत मददगार होगा. इसके अलावा उन्होंने पेड़ों की छटाई नियमित अंतराल पर करने की भी बात कही.

जियो टैगिंग सिस्टम लागू करने का भी निर्देश: सीएम अरविंद केजरीवाल ने सफाई व्यवस्था की निगरानी को और बेहतर बनाने के लिए सफाई कर्मचारियों के लिए जियो टैगिंग सिस्टम लागू करने का भी निर्देश दिया. जियो टैगिंग के प्रभाव का आकंलन करने के लिए एमसीडी अपने सभी जोन में पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेंगी. इसके अलावा एमसीडी पूरी दिल्ली में छोटी सड़कों की धुलाई और सफाई के लिए छोटे वाहनों को भी तैनात किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Ministry of Education: स्कूली शिक्षा में होंगे बड़े बदलाव, शिक्षा मंत्रालय ने तैयार मसौदे पर मांगे सुझाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.