नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल लगातार प्रयास करते दिख रहे हैं. CM केजरीवाल ने 22 दिन पहले नरेला विधानसभा क्षेत्र के खेतों में बायो डी कंपोजर का छिड़काव कराया था. आज मुख्यमंत्री केजरीवाल एक बार फिर उसी जगह का निरीक्षण किया. इस दौरान पूसा इंस्टीट्यूट के अधिकारी भी यहां मौजूद रहे. ये बायो डी कंपोजर पूसा इंस्टीट्यूट ने ही तैयार किया है.
निरीक्षण में पाया गया कि पूसा के वैज्ञानिकों द्वारा किया गया प्रयोग पूरी तरह सफल रहा है और अब यह जमीन खेती के लिए पूरी तरह तैयार है. राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने पराली को प्रदूषण का मुख्य केंद्र बताया था. इसी पराली को बिना जलाये खत्म करने के लिए इस बायो डी कंपोजर को बनाया गया है.
किसानों ने प्रयोग को बताया लाभप्रद
किसानों का कहना है कि यह प्रयोग उनके लिए काफी लाभदायक साबित होगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जल्द ही बायो डी कंपोज केमिकल को हर किसान तक पहुंचाने की बात कही है, जिससे पराली खाद में तब्दील हो जाएगी. उन्होंने कहा कि किसान मजबूरी में पराली में आग लगाते थे, लेकिन अब पराली को खाद में तब्दील कर पाएंगे.