ETV Bharat / state

नए साल से पहले दिल्लीवासियों को मिला 500 इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा, सीएम व एलजी ने दिखाई हरी झंडी

Delhi Transport Corporation: दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल व एलजी वीके सक्सेना ने गुरुवार को 500 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई. यह बसें कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने की पहल का हिस्सा हैं.

Delhi Transport Corporation
Delhi Transport
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 14, 2023, 12:43 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 1:28 PM IST

सीएम अरविंद केजरीवाल व एलजी वीके सक्सेना ने बसों को दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली: नववर्ष 2024 से पहले दिल्लीवासियों को 500 नई इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा मिला है. यह बसें दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) के बेड़े में गुरुवार को शामिल हुईं. इन बसों को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आईपी डिपो से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद से डीटीसी के बेड़े में कुल 1300 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं. वहीं दिल्ली इंटिग्रेटेड मल्टी मोडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) के पास करीब 203 इलेक्ट्रिक बसें हैं. दिल्ली देश का पहला राज्य है, जहां इतनी अधिक संख्या में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है.

  • सभी दिल्लीवासियों को बधाई। दिल्ली की सड़कों पर आज से 500 इलेक्ट्रिक बसें और उतर रही हैं। दिल्ली में E-बसों की संख्या अब 1300 हो गई है। https://t.co/zAVRANA4xI

    — CMO Delhi (@CMODelhi) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डीटीसी के बेड़े में पहले से ही 800 इलेक्ट्रिक बसें हैं. गुरुवार को 500 नई इलेक्ट्रिक बसों में से कई बसों में सबसे पहले स्कूली बच्चों ने सफर किया. इससे पहले सीएम केजरीवाल, एलजी वीके सक्सेना और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ इलेक्ट्रिक बसों का निरीक्षण किया. इस मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से दिल्ली में प्रदूषण कम होगा. उन्होंने आगे और इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाने की बात भी कही.

कार्बन उत्सर्जन कम करने का लक्ष्य: दिल्ली में इन इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से वायु व ध्वनि प्रदूषण नहीं होगा. इन बसों के संचालन से अब तक 34,000 टन से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को कम किया गया है. परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, वर्ष 2025 तक दिल्ली में 10,480 बसों के संचालन का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें होंगी. इन इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से प्रतिवर्ष 4.67 लाख टन कार्बन डाइऑक्सिजन के उत्सर्जन में कमी आएगी.

इलेक्ट्रिक बसों में मिलेंगी ये सुविधाएं
इलेक्ट्रिक बसों में मिलेंगी ये सुविधाएं

यह भी पढ़ें-मेट्रो की तरह DTC बस की टिकट भी व्हॉट्सऐप पर कर सकते हैं बुक, जल्द मिलेगी सुविधा

इन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होने से वायु और ध्वनि प्रदूषण नहीं होगा. दिल्ली में 17 जनवरी 2022 से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया गया था. इन इलेक्ट्रिक बेसन के संचालन से अब तक 34000 टन से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को कम किया गया है. परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वर्ष 2025 तक दिल्ली में 10480 बसों के संचालन का रक्षक रखा गया है जिसमें 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें होंगी. इन इलेक्ट्रिक बेसन के संचालन से सालाना 4.67 लाख टन कार्बन डायक सजन के उत्सर्जन में कमी आएगी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार, कई इलाकों में 400 के पार पहुंचा AQI

सीएम अरविंद केजरीवाल व एलजी वीके सक्सेना ने बसों को दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली: नववर्ष 2024 से पहले दिल्लीवासियों को 500 नई इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा मिला है. यह बसें दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) के बेड़े में गुरुवार को शामिल हुईं. इन बसों को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आईपी डिपो से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद से डीटीसी के बेड़े में कुल 1300 इलेक्ट्रिक बसें हो गई हैं. वहीं दिल्ली इंटिग्रेटेड मल्टी मोडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) के पास करीब 203 इलेक्ट्रिक बसें हैं. दिल्ली देश का पहला राज्य है, जहां इतनी अधिक संख्या में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है.

  • सभी दिल्लीवासियों को बधाई। दिल्ली की सड़कों पर आज से 500 इलेक्ट्रिक बसें और उतर रही हैं। दिल्ली में E-बसों की संख्या अब 1300 हो गई है। https://t.co/zAVRANA4xI

    — CMO Delhi (@CMODelhi) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डीटीसी के बेड़े में पहले से ही 800 इलेक्ट्रिक बसें हैं. गुरुवार को 500 नई इलेक्ट्रिक बसों में से कई बसों में सबसे पहले स्कूली बच्चों ने सफर किया. इससे पहले सीएम केजरीवाल, एलजी वीके सक्सेना और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ इलेक्ट्रिक बसों का निरीक्षण किया. इस मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से दिल्ली में प्रदूषण कम होगा. उन्होंने आगे और इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाने की बात भी कही.

कार्बन उत्सर्जन कम करने का लक्ष्य: दिल्ली में इन इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से वायु व ध्वनि प्रदूषण नहीं होगा. इन बसों के संचालन से अब तक 34,000 टन से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को कम किया गया है. परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, वर्ष 2025 तक दिल्ली में 10,480 बसों के संचालन का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें होंगी. इन इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से प्रतिवर्ष 4.67 लाख टन कार्बन डाइऑक्सिजन के उत्सर्जन में कमी आएगी.

इलेक्ट्रिक बसों में मिलेंगी ये सुविधाएं
इलेक्ट्रिक बसों में मिलेंगी ये सुविधाएं

यह भी पढ़ें-मेट्रो की तरह DTC बस की टिकट भी व्हॉट्सऐप पर कर सकते हैं बुक, जल्द मिलेगी सुविधा

इन इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होने से वायु और ध्वनि प्रदूषण नहीं होगा. दिल्ली में 17 जनवरी 2022 से इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया गया था. इन इलेक्ट्रिक बेसन के संचालन से अब तक 34000 टन से अधिक कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को कम किया गया है. परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक वर्ष 2025 तक दिल्ली में 10480 बसों के संचालन का रक्षक रखा गया है जिसमें 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें होंगी. इन इलेक्ट्रिक बेसन के संचालन से सालाना 4.67 लाख टन कार्बन डायक सजन के उत्सर्जन में कमी आएगी.

यह भी पढ़ें-दिल्ली की हवा बेहद खराब श्रेणी में बरकरार, कई इलाकों में 400 के पार पहुंचा AQI

Last Updated : Dec 14, 2023, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.