ETV Bharat / state

एमसीडी चुनाव 2022: कुछ प्रत्याशियों के बीच दिखी कांटे की टक्कर, 30 सीटों पर रहा 5 सौ वोटों से कम का अंतर - mcd election results 2022

दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों पर मतगणना के बाद नतीजे सामने आ चुके हैं. इसमें आम आदमी पार्टी को जहां बहुमत मिला तो वहीं कई सीटें ऐसी भी रही, जहां पर आप प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर देखने को मिली. इस बार लगभग 30 ऐसी सीटे रहीं, जहां मुकाबला रोचक था और जीत-हार का अंतर 500 वोटों से भी कम का रहा. किन क्षेत्रों में ऐसी कांटे की टक्कर देखी (close fight seen between some candidates) गई, आइए जानते हैं..

close fight seen between some candidates
close fight seen between some candidates
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 11:50 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में नगर निगम की 250 सीटों पर हुए चुनाव में आप ने 134 सीटें जीतकर बाजी मार चुकी है. वहीं 15 सालों से एमसीडी पर काबिज बीजेपी को 104 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. हालांकि इस बार के एमसीडी चुनाव में कई सीटों पर प्रत्याशियों के बीच बेहद कड़ा और रोचक मुकाबला देखने (close fight seen between some candidates) को मिला. इसमें 30 सीटें तो ऐसी रहीं, जहां जीत-हार का अंतर 500 वोटों से भी कम का रहा.

इसमें चितरंजन पार्क वार्ड में जहां आप की आशु ठाकुर ने बीजेपी की महिला प्रत्याशी कंचन चौधरी को महज 44 वोटों हराया, वहीं नंद नगरी में बीजेपी के उम्मीदवार को सिर्फ 54 वोटों के अंतर से आप के रमेश कुमार ने शिकस्त दी. साथ ही अलीपुर वार्ड में भी बीजेपी और आप के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. यहां पर आम आदमी पार्टी के देव कुमार को बीजेपी प्रत्याशी योगेश ने महज 91 वोटों के अंतर से हराया. इसके अतिरिक्त अशोक विहार में आप प्रत्याशी रीता खारी को 156 वोटों से, रघुवीर नगर में आप प्रत्याशी प्रतिमा आनंद को 146 वोटों से, केशवपुर में आप प्रत्याशी सचिन त्यागी को 176 वोटों से, मोलरबंद में बीजेपी प्रत्याशी गगन कसाना को 127 वोटों से और मंडावली में आप की रीना तोमर को 186 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.

इन सबके अलावा बांकनेर, बुराड़ी, मलका गंज, आदर्श नगर, रोहिणी बी, गुरु हरकिशन नगर, अशोक विहार, संगम पार्क, ईस्ट पटेल नगर, महिपालपुर, पालम, दरियागंज, संगम विहार, हरी नगर, जाहिर नगर, पटपड़गंज, पांडव नगर, आईपीएस सेक्शन, रोहतास नगर और नेहरू नगर वार्ड भी ऐसी जगह रही, जहां जीत-हार का अंतर महज 500 वोटों से भी कम का रहा. हालांकि इसमें 10 वार्ड ऐसे भी थे, जहां पर जीत-हार का अंतर करीब 10 हजार वोटों से भी ज्यादा रहा.

यह भी पढ़ें-एमसीडी चुनाव परिणाम : कहीं डांस तो कहीं नोटों की बारिश करके मना जीत का जश्न

इसमें सबसे बड़ी जीत, चांदनी महल वार्ड से आप प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल को मिली, जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मोहम्मद हामिद को 17,134 वोटों से हराया. वहीं चौहान बांगर में कांग्रेस की प्रत्याशी शगुफ्ता चौधरी ने आप की आसमां बेगम को 15,193 वोटों से हराकर करारी शिकस्त दी. इसके अतिरिक्त जहां बाजार सीताराम वार्ड से आप की राफिया ने 12,886 वोटों के अंतर से कांग्रेस की सीमा ताहिरा को हराया, वहीं बीजेपी के पुनीत शर्मा ने दयालपुर वार्ड से आप के कमल गौर को 12,314 वोटों के मार्जन से शिकस्त दी. इन सबके अलावा सुंदर नगरी, हरदेश नगर, दिचाओं कलां, बल्लीमारान और शास्त्री नगर भी ऐसे वार्ड रहे, जहां पर हार जीत का अंतर 10 हजार वोटो से भी ज्यादा का रहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजधानी में नगर निगम की 250 सीटों पर हुए चुनाव में आप ने 134 सीटें जीतकर बाजी मार चुकी है. वहीं 15 सालों से एमसीडी पर काबिज बीजेपी को 104 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. हालांकि इस बार के एमसीडी चुनाव में कई सीटों पर प्रत्याशियों के बीच बेहद कड़ा और रोचक मुकाबला देखने (close fight seen between some candidates) को मिला. इसमें 30 सीटें तो ऐसी रहीं, जहां जीत-हार का अंतर 500 वोटों से भी कम का रहा.

इसमें चितरंजन पार्क वार्ड में जहां आप की आशु ठाकुर ने बीजेपी की महिला प्रत्याशी कंचन चौधरी को महज 44 वोटों हराया, वहीं नंद नगरी में बीजेपी के उम्मीदवार को सिर्फ 54 वोटों के अंतर से आप के रमेश कुमार ने शिकस्त दी. साथ ही अलीपुर वार्ड में भी बीजेपी और आप के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. यहां पर आम आदमी पार्टी के देव कुमार को बीजेपी प्रत्याशी योगेश ने महज 91 वोटों के अंतर से हराया. इसके अतिरिक्त अशोक विहार में आप प्रत्याशी रीता खारी को 156 वोटों से, रघुवीर नगर में आप प्रत्याशी प्रतिमा आनंद को 146 वोटों से, केशवपुर में आप प्रत्याशी सचिन त्यागी को 176 वोटों से, मोलरबंद में बीजेपी प्रत्याशी गगन कसाना को 127 वोटों से और मंडावली में आप की रीना तोमर को 186 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.

इन सबके अलावा बांकनेर, बुराड़ी, मलका गंज, आदर्श नगर, रोहिणी बी, गुरु हरकिशन नगर, अशोक विहार, संगम पार्क, ईस्ट पटेल नगर, महिपालपुर, पालम, दरियागंज, संगम विहार, हरी नगर, जाहिर नगर, पटपड़गंज, पांडव नगर, आईपीएस सेक्शन, रोहतास नगर और नेहरू नगर वार्ड भी ऐसी जगह रही, जहां जीत-हार का अंतर महज 500 वोटों से भी कम का रहा. हालांकि इसमें 10 वार्ड ऐसे भी थे, जहां पर जीत-हार का अंतर करीब 10 हजार वोटों से भी ज्यादा रहा.

यह भी पढ़ें-एमसीडी चुनाव परिणाम : कहीं डांस तो कहीं नोटों की बारिश करके मना जीत का जश्न

इसमें सबसे बड़ी जीत, चांदनी महल वार्ड से आप प्रत्याशी आले मोहम्मद इकबाल को मिली, जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के मोहम्मद हामिद को 17,134 वोटों से हराया. वहीं चौहान बांगर में कांग्रेस की प्रत्याशी शगुफ्ता चौधरी ने आप की आसमां बेगम को 15,193 वोटों से हराकर करारी शिकस्त दी. इसके अतिरिक्त जहां बाजार सीताराम वार्ड से आप की राफिया ने 12,886 वोटों के अंतर से कांग्रेस की सीमा ताहिरा को हराया, वहीं बीजेपी के पुनीत शर्मा ने दयालपुर वार्ड से आप के कमल गौर को 12,314 वोटों के मार्जन से शिकस्त दी. इन सबके अलावा सुंदर नगरी, हरदेश नगर, दिचाओं कलां, बल्लीमारान और शास्त्री नगर भी ऐसे वार्ड रहे, जहां पर हार जीत का अंतर 10 हजार वोटो से भी ज्यादा का रहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.