नई दिल्ली: सर्दियों का अभी आगमन भी नहीं हुआ है कि राजधानी दिल्ली में प्रदूषण लोगों की समस्या बन रहा है. दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार तक पहुंच गया है. दिल्ली की सबसे ऊंची इमारत सिविक सेंटर से स्थिति ऐसी लग रही है, जैसे राजधानी पर प्रदूषण की चादर ढंकी है.
बुधवार को ईटीवी भारत की टीम ने दिल्ली की सबसे ऊंची इमारत से प्रदूषण की स्थिति का जायजा लिया. यहां थोड़ी दूरी की इमारत भी प्रदूषण के चलते ऐसे गायब हो गई हैं जैसे वो हैं ही नहीं.
सुस्त है हवा
जानकारों की मानें तो मौजूदा समय में हवाओं के सुस्त होने से दिल्ली की हवा बिगड़ रही है. आज यानी बुधवार को सुबह के समय जब दिल्ली के लोग जागे तो उस मौके पर साफ-साफ दिखाई दे रही थी. खास बात यह है कि कोरोना वायरस के बीच इस बार स्मॉग ने करीब 10 से 25 दिन पहले ही दस्तक दे दी है.
क्या है स्तर!
सुबह-सुबह राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 306 रहा जो कि बेहद खराब श्रेणी में माना जाता है. पूसा रोड और मथुरा रोड पर यह क्रमशः है 332 और 320 तक रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली से सटे नोएडा और गुरुग्राम में भी स्थिति खराब ही रही.
कब मिलेगी राहत?
जानकारों की मानें तो राजधानी दिल्ली को अभी प्रदूषण से राहत मिलती नजर नहीं आ रही. मौजूदा समय का मौसम भी प्रदूषण के लिए अनुकूल है जिसके चलते यहां स्तर लगातार बढ़ रहा है. इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों में पराली की समस्याएं भी शुरू हो गई हैं, जिसके चलते दिल्ली के लोगों की समस्या बढ़ना तय है.