ETV Bharat / state

दिल्ली: फटा पोस्टर, शुरू हुई सियासत, आमने सामने AAP और BJP - दिल्ली पोलस्टर पर सियासत

राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच पोस्टर बाजी की सियासत एक बार फिर से शुरू हो चुकी है. इस बार नौबत पोस्टर फाड़ने तक पहुंच चुकी है और इस मामले में दोनों ही पार्टियां आमने-सामने हैं.

clashes started between bjp and aam admi party over poster war
बीजेपी और AAP के बीच शुरू पॉस्टर वॉर
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 5:54 PM IST

नई दिल्ली: 21 जनवरी को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली जल बोर्ड पर 26 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था. इसी दिन शाम में और अगले दिन सुबह तक दिल्ली के तमाम इलाकों को इससे जुड़े होर्डिंग्स और पोस्टर्स से पाट दिया गया. आरोप सीधा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर था और भाजपा ने उनसे इस 26 हजार करोड़ का हिसाब मांगा था.

बीजेपी और AAP के बीच शुरू पॉस्टर वॉर

भाजपा का दिल्ली सरकार पर आरोप
इससे जुड़े कई पोस्टर और होर्डिंग अभी भी दिल्ली की सड़कों पर देखे जा सकते हैं. लेकिन ज्यादातर होर्डिंग या तो हटा दिए गए हैं, या फिर वे फटे हुए हैं. भाजपा का आरोप है कि दिल्ली सरकार पीडब्ल्यूडी के जरिए ये होर्डिंग्स हटवा रही है. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें पीडब्ल्यूडी की ट्रक पर चढ़कर लोग यह हार्डिंग फाड़ते दिख रहे हैं.

Harish Khurana tweeted this
हरीश खुराना ने किया ये ट्वीट

हरीश खुराना ने जारी किया वीडियो

हरीश खुराना ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'अभी से क्यों घबरा रहे हो अरविंद केजरीवाल जी, अभी तो बहुत से सवालों का जवाब देना है जल बोर्ड को लेकर. भाजपा प्रवक्ता ने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा को भी निशाने पर लिया है और कहा है कि राघव चड्ढा तैयार रहो अपने बॉस को बचाने के लिए, आंकड़े छिपाने की नाकाम कोशिश कर लो.' आम आदमी पार्टी ने इन सवालों पर उल्टा भाजपा पर ही सवाल खड़ा कर दिया है.

सवाल पर AAP का सवाल

पोस्टर फाड़ने के भाजपा के आरोपों पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पहले तो आदेश गुप्ता यह बताएं कि क्या उन्होंने पोस्टर लगवाए हैं, उसके बाद हम आगे बात करेंगे. आपको बता दें कि हाल के दिनों में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच पोस्टरबाजी पॉलिटिक्स की शुरुआत हुई थी निगम के लिए दिल्ली सरकार से भाजपा द्वारा 13 हजार करोड़ की मांग से.

ये भी पढ़ें:-प्रकाश पर्व को लेकर राजनीति, जागो पार्टी और अकाली दल के बीच पोस्टर वॉर

AAP ने लगाया था घोटाले का आरोप

भाजपा ने ऐसे ही होर्डिंग कुछ समय पहले भी लगाए थे, जिनके जरिए दिल्ली सरकार से निगम के लिए 13 हजार करोड रुपए की मांग की जा रही थी. उसमें भी निशाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही थे. उसके बाद उन्हें इन होर्डिंग्स में आम आदमी पार्टी के सवाल सामने आ गए और निशाने पर भाजपा आ गई. आम आदमी पार्टी ने निगम पर ढाई हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था और अब भाजपा जल बोर्ड पर घोटाले के आरोपों के साथ सामने आई है.

नई दिल्ली: 21 जनवरी को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली जल बोर्ड पर 26 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था. इसी दिन शाम में और अगले दिन सुबह तक दिल्ली के तमाम इलाकों को इससे जुड़े होर्डिंग्स और पोस्टर्स से पाट दिया गया. आरोप सीधा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर था और भाजपा ने उनसे इस 26 हजार करोड़ का हिसाब मांगा था.

बीजेपी और AAP के बीच शुरू पॉस्टर वॉर

भाजपा का दिल्ली सरकार पर आरोप
इससे जुड़े कई पोस्टर और होर्डिंग अभी भी दिल्ली की सड़कों पर देखे जा सकते हैं. लेकिन ज्यादातर होर्डिंग या तो हटा दिए गए हैं, या फिर वे फटे हुए हैं. भाजपा का आरोप है कि दिल्ली सरकार पीडब्ल्यूडी के जरिए ये होर्डिंग्स हटवा रही है. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें पीडब्ल्यूडी की ट्रक पर चढ़कर लोग यह हार्डिंग फाड़ते दिख रहे हैं.

Harish Khurana tweeted this
हरीश खुराना ने किया ये ट्वीट

हरीश खुराना ने जारी किया वीडियो

हरीश खुराना ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'अभी से क्यों घबरा रहे हो अरविंद केजरीवाल जी, अभी तो बहुत से सवालों का जवाब देना है जल बोर्ड को लेकर. भाजपा प्रवक्ता ने दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा को भी निशाने पर लिया है और कहा है कि राघव चड्ढा तैयार रहो अपने बॉस को बचाने के लिए, आंकड़े छिपाने की नाकाम कोशिश कर लो.' आम आदमी पार्टी ने इन सवालों पर उल्टा भाजपा पर ही सवाल खड़ा कर दिया है.

सवाल पर AAP का सवाल

पोस्टर फाड़ने के भाजपा के आरोपों पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पहले तो आदेश गुप्ता यह बताएं कि क्या उन्होंने पोस्टर लगवाए हैं, उसके बाद हम आगे बात करेंगे. आपको बता दें कि हाल के दिनों में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच पोस्टरबाजी पॉलिटिक्स की शुरुआत हुई थी निगम के लिए दिल्ली सरकार से भाजपा द्वारा 13 हजार करोड़ की मांग से.

ये भी पढ़ें:-प्रकाश पर्व को लेकर राजनीति, जागो पार्टी और अकाली दल के बीच पोस्टर वॉर

AAP ने लगाया था घोटाले का आरोप

भाजपा ने ऐसे ही होर्डिंग कुछ समय पहले भी लगाए थे, जिनके जरिए दिल्ली सरकार से निगम के लिए 13 हजार करोड रुपए की मांग की जा रही थी. उसमें भी निशाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही थे. उसके बाद उन्हें इन होर्डिंग्स में आम आदमी पार्टी के सवाल सामने आ गए और निशाने पर भाजपा आ गई. आम आदमी पार्टी ने निगम पर ढाई हजार करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया था और अब भाजपा जल बोर्ड पर घोटाले के आरोपों के साथ सामने आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.