ETV Bharat / state

सीएम आवास पर हाई वोल्टेज ड्रामा, AAP विधायक को पुलिस ने घसीटकर निकाला - केजरीवाल आवास बीजेपी नेता धरना

सीएम केजरीवाल के आवास के सामने भाजपा के विरोध में जमा हुए आम आदमी पार्टी विधायक और नेताओं को पुलिस ने घसीटकर बाहर कर दिया है.

clash between delhi police and aap workers
सीएम आवास पर हाई वोल्टेज ड्रामा
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 5:04 PM IST

Updated : Dec 7, 2020, 9:16 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री आवास के सामने एमसीडी के बकाया बजट की मांग को लेकर धरने पर बैठे भाजपा नेताओं के विरोध में यहां आम आदमी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए हैं.

सीएम आवास पर हाई वोल्टेज ड्रामा

शुरुआती विरोध के बाद दोनों गुट शांति से एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन माहौल तब उग्र हो गया, जब धरने पर बैठे भाजपा नेताओं के लिए भाजपा के कुछ कार्यकर्ता खाना लेकर आ गए. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इसपर आपत्ति जताई. इन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इसी झड़प में खाने के पैकेट फट गए और खाना जमीन पर बिखर गया.

AAP कार्यकर्ता कर रहे हंगामा

इसके बाद, पुलिस और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत शुरू हो गई. नारेबाजी और विरोध कर रहे मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को पुलिस ने घिसटकर बाहर निकाला. इस दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया. पुलिस द्वारा बाहर निकाले जाने के दौरान अखिलेश पति त्रिपाठी ने कहा कि ये दंगाइयों को बैठने दे रहे हैं और हमें निकाल रहे हैं.

पुलिस पर भाजपा के सहयोग का आरोप

पुलिस इन्हें डिटेन करके ले जाना चाहती थी, लेकिन भारी संख्या में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें जाने नहीं दिया. अब भी यहां हंगामा जारी है. आम आदमी पार्टी के कई अन्य विधायक भी अब यहां जमा होने लगे हैं. विधायक अजय दत्त और रोहित मेहरौलिया ने ईटीवी भारत से बातचीत में पुलिस पर भाजपा का साथ देने का आरोप लगाया.

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. मुख्यमंत्री आवास के सामने एमसीडी के बकाया बजट की मांग को लेकर धरने पर बैठे भाजपा नेताओं के विरोध में यहां आम आदमी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में इकट्ठे हो गए हैं.

सीएम आवास पर हाई वोल्टेज ड्रामा

शुरुआती विरोध के बाद दोनों गुट शांति से एक दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन माहौल तब उग्र हो गया, जब धरने पर बैठे भाजपा नेताओं के लिए भाजपा के कुछ कार्यकर्ता खाना लेकर आ गए. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इसपर आपत्ति जताई. इन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इसी झड़प में खाने के पैकेट फट गए और खाना जमीन पर बिखर गया.

AAP कार्यकर्ता कर रहे हंगामा

इसके बाद, पुलिस और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत शुरू हो गई. नारेबाजी और विरोध कर रहे मॉडल टाउन से आम आदमी पार्टी विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को पुलिस ने घिसटकर बाहर निकाला. इस दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया. पुलिस द्वारा बाहर निकाले जाने के दौरान अखिलेश पति त्रिपाठी ने कहा कि ये दंगाइयों को बैठने दे रहे हैं और हमें निकाल रहे हैं.

पुलिस पर भाजपा के सहयोग का आरोप

पुलिस इन्हें डिटेन करके ले जाना चाहती थी, लेकिन भारी संख्या में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें जाने नहीं दिया. अब भी यहां हंगामा जारी है. आम आदमी पार्टी के कई अन्य विधायक भी अब यहां जमा होने लगे हैं. विधायक अजय दत्त और रोहित मेहरौलिया ने ईटीवी भारत से बातचीत में पुलिस पर भाजपा का साथ देने का आरोप लगाया.

Last Updated : Dec 7, 2020, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.