ETV Bharat / state

इन शर्तों के साथ दिल्ली में खुले मॉल्स, रियलिटी चेक से जानिए कितना हुआ पालन - दिल्ली अनलॉक-1

आज से देश के कई राज्यों में मॉल्स खोले गए. इसी बीच राजधानी दिल्ली में भी मॉल खोले गए. इन मॉल्स को कोरोना से बचाव के तहत कई शर्तों के साथ खोला गया. इन शर्तों का कितना पालन हो रहा है, इसका रियलिटी चेक करने आज ईटीवी भारत की टीम राजौरी गार्डन के मशहूर सिटी स्क्वायर मॉल पहुंची.

city square mall open with corona prevention methods at rajouri garden
इन शर्तों के साथ खुला सिटी स्क्वायर मॉल
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 6:36 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज से सभी मॉल्स शर्तों के साथ खोले गए. वहीं इन मॉल्स को कोरोना से बचाव के मद्देनजर कई नियमों के साथ खोले जाने की बात कही गई थी. इसका रियलिटी चेक करने ईटीवी भारत की टीम आज राजौरी गार्डन के मशहूर सिटी स्क्वायर मॉल पहुंची और यह देखा कि किस तरह से मॉल प्रशासन तमाम सावधानियां बरत रहा है.

इन शर्तों के साथ खुला सिटी स्क्वायर मॉल

बच्चों और बूढ़े लोगों की नहीं एंट्री

सिटी स्क्वायर मॉल राजौरी गार्डन में स्थित सबसे बड़े मॉल्स में से एक है. आम दिनों में यहां पर काफी लोगों की भीड़ देखने को मिलती है. सिटी स्क्वायर मॉल के मैनेजर विशिष्ट दुबे ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने केंद्र सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार के सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. वहीं मॉल के सिक्योरिटी गार्ड पूरे तरीके से सुरक्षा के उपकरणों से लैस हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए भी लगातार मॉल में आने वाले लोगों को इसके बारे में बताया जाएगा. जिसको लेकर मॉल के बाहर गेट पर ही बैनर लगा दिया गया है. वहीं बिना मास्क के किसी भी शख्स को अंदर नहीं आने दिया जाएगा. 65 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति और 10 साल से छोटे उम्र के बच्चों को भी मॉल के अंदर आने की अनुमति नहीं है.

मॉल में बरती जा रही एहतियात

विशिष्ट दुबे ने आगे बातचीत के दौरान बताया कि सिटी स्क्वायर मॉल के अंदर तकरीबन 70 से ज्यादा दुकानें हैं और इनमें से आधी दुकानें खाली पड़ी है. क्योंकि, लॉकडाउन लागू होने से पहले ही काफी सारे दुकानदार अपनी दुकानें खाली करके चले गए थे. सिटी स्क्वॉयर मॉल में आने वाले सभी लोगों का सबसे पहले गार्ड टेंपरेचर चेक करता है और सामान्य होने पर ही उन्हें अंदर आने दिया जाता है. जिसके बाद मॉल के अंदर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के हाथों को सेनेटाइज कर ही मॉल में आगे जाने दिया जाता है.


देखा जाए तो अनलॉक-वन में केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के बाद आज से राजधानी दिल्ली के अंदर मॉल खुलना शुरू हो गए है. दिल्ली के सभी मॉल्स में केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का विशेष तौर पर ख्याल रखा जा रहा है. राजौरी गार्डन के सिटी स्क्वायर मॉल में भी केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का भी भली-भांति तरीके से पालन किया जा रहा है.

नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज से सभी मॉल्स शर्तों के साथ खोले गए. वहीं इन मॉल्स को कोरोना से बचाव के मद्देनजर कई नियमों के साथ खोले जाने की बात कही गई थी. इसका रियलिटी चेक करने ईटीवी भारत की टीम आज राजौरी गार्डन के मशहूर सिटी स्क्वायर मॉल पहुंची और यह देखा कि किस तरह से मॉल प्रशासन तमाम सावधानियां बरत रहा है.

इन शर्तों के साथ खुला सिटी स्क्वायर मॉल

बच्चों और बूढ़े लोगों की नहीं एंट्री

सिटी स्क्वायर मॉल राजौरी गार्डन में स्थित सबसे बड़े मॉल्स में से एक है. आम दिनों में यहां पर काफी लोगों की भीड़ देखने को मिलती है. सिटी स्क्वायर मॉल के मैनेजर विशिष्ट दुबे ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने केंद्र सरकार की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार के सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. वहीं मॉल के सिक्योरिटी गार्ड पूरे तरीके से सुरक्षा के उपकरणों से लैस हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए भी लगातार मॉल में आने वाले लोगों को इसके बारे में बताया जाएगा. जिसको लेकर मॉल के बाहर गेट पर ही बैनर लगा दिया गया है. वहीं बिना मास्क के किसी भी शख्स को अंदर नहीं आने दिया जाएगा. 65 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्ति और 10 साल से छोटे उम्र के बच्चों को भी मॉल के अंदर आने की अनुमति नहीं है.

मॉल में बरती जा रही एहतियात

विशिष्ट दुबे ने आगे बातचीत के दौरान बताया कि सिटी स्क्वायर मॉल के अंदर तकरीबन 70 से ज्यादा दुकानें हैं और इनमें से आधी दुकानें खाली पड़ी है. क्योंकि, लॉकडाउन लागू होने से पहले ही काफी सारे दुकानदार अपनी दुकानें खाली करके चले गए थे. सिटी स्क्वॉयर मॉल में आने वाले सभी लोगों का सबसे पहले गार्ड टेंपरेचर चेक करता है और सामान्य होने पर ही उन्हें अंदर आने दिया जाता है. जिसके बाद मॉल के अंदर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के हाथों को सेनेटाइज कर ही मॉल में आगे जाने दिया जाता है.


देखा जाए तो अनलॉक-वन में केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के बाद आज से राजधानी दिल्ली के अंदर मॉल खुलना शुरू हो गए है. दिल्ली के सभी मॉल्स में केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का विशेष तौर पर ख्याल रखा जा रहा है. राजौरी गार्डन के सिटी स्क्वायर मॉल में भी केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस का भी भली-भांति तरीके से पालन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.