नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर CISF ने भारी मात्रा में चंदन की लकड़ी बरामद की है. आरोपी नॉर्थ अफ्रीका के देश सूडान ने भारत आया था. बता दें कि आरोपी से बरामद की गई चंदन की लकड़ी 30 किलोग्राम है. उसकी पहचान अली अब्दान अहमद के रूप में हुई है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
CISF के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सूडान से फ्लाइट नंबर ईटी-689 टर्मिनल तीन पर आई थी. जिसके बाद एक्सरे मशीन में चेकिंग के दौरान विदेशी नागरिक के बैग में से सात किलोग्राम चंदन की लकड़ी बरामद की गई.
पुलिस कर रही पूछताछ
जिसके बाद उससे गहन पूछताछ की गई तो पता चला कि उसने एक और बैग जमा कराया है. जिसमें भी चंदन की लकड़ी है. सीआईएसएफ के अधिकारियों ने जब इस बाबत बैग की तलाशी ली तो उसमें 22 किलोग्राम और लकड़ी बरामद की गई है.
फिलहाल आरोपी के पास से कुल 29 किलोग्राम चंदन की लकड़ी बरामद कर ली गई है. उससे पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वह इतनी भारी मात्रा में चंदन की लकड़ी कहां से लेकर आ रहा था और वह इसकी सप्लाई करने दिल्ली में कहां जाने वाला था.
गौरतलब है कि चंदन की लकड़ी की सप्लाई करना गैरकानूनी है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.