ETV Bharat / state

देशभर में आज क्रिसमस की धूम: दिल्ली में चर्च में सुबह की गई प्रार्थना - देशभर में आज क्रिसमस की धूम

christmas 2023:आज क्रिसमस का त्योहार है. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर दिल्ली के तमाम गिरजाघरों में मध्य रात्रि में सामूहिक प्रार्थना किया गया. सोमवार सुबह भी गिरजाघरों में प्रार्थना किया गया, जिसमें लोगों की काफी भीड़ देखी गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 25, 2023, 11:24 AM IST

आज क्रिसमस की धूम

नई दिल्ली: आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. दिल्ली सहित देश के सभी गिरजाघरों को क्रिसमस के मौके पर सजाया गया है. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर काफी लोग चर्च पहुंचे. इस दौरान लोगों ने चर्च में मोमबत्ती भी जलाए. सोमवार सुबह गोल डाकखाना स्थित चर्च में लोगों ने प्रार्थना की. इसके अलावा लोग पुष्प विहार में सेंट टेरेसा समेत अन्य गिरजाघरों में पहुंचे और प्रार्थना की.

गिरजाघर के बाहर लोगों की काफी भीड़ भी देखी जा रही है. छोटे-छोटे बच्चे भी अपनी wishes मांगने के लिए गिरजा घर पहुंचे. गिरजाघर में सांता और क्रिसमस ट्री छोटे-छोटे बच्चों के लिए आकर्षण का केद्र रहा. वहीं, क्रिसमस को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त बलों के साथ एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली में 250 से अधिक गिरजाघरों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें : Christmas Day 2023: दिल्ली के गोल डाकखाने चर्च के बाहर सजाया गया क्रिसमस का बाजार

बता दें कि क्रिसमस पूरी दुनिया में हर साल 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्म की खुशी में धूमधाम से मनाया जाता है. उन्हीं की याद में क्रिसमस के दिन क्रिसमस ट्री को सफ़ेद रुई, लाइट, टॉफियों और छोटे-छोटे उपहारों से सजाया जाता है. बाद में क्रिसमस ट्री पर लगाए गए खिलौनों को बच्चों में बांटे जाते हैं. ऐसा करने से घर में खुशहाली और उन्नति आती है. मान्यता है कि इस दिन क्रिसमस ट्री को सजाने से दुर्भाग्य, सौभाग्य में बदल जाता है. क्रिसमस ट्री घर पर लगाने से घर के वास्तुदोष दूर होते हैं, घर में सकारात्मकता आती है. घर के चहुंमुखी विकास के लिए क्रिसमस ट्री को घर के उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मकता दूर होती है साथ ही पॉजिटिव एनर्जी में वृद्धि होती है.

ये भी पढ़ें : क्रिसमस के मौके पर सजे गिरजाघर, रंग-बिरंगी लाइट्स से रोशन हुआ सेक्रेड हार्ट चर्च

आज क्रिसमस की धूम

नई दिल्ली: आज क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. दिल्ली सहित देश के सभी गिरजाघरों को क्रिसमस के मौके पर सजाया गया है. क्रिसमस की पूर्व संध्या पर काफी लोग चर्च पहुंचे. इस दौरान लोगों ने चर्च में मोमबत्ती भी जलाए. सोमवार सुबह गोल डाकखाना स्थित चर्च में लोगों ने प्रार्थना की. इसके अलावा लोग पुष्प विहार में सेंट टेरेसा समेत अन्य गिरजाघरों में पहुंचे और प्रार्थना की.

गिरजाघर के बाहर लोगों की काफी भीड़ भी देखी जा रही है. छोटे-छोटे बच्चे भी अपनी wishes मांगने के लिए गिरजा घर पहुंचे. गिरजाघर में सांता और क्रिसमस ट्री छोटे-छोटे बच्चों के लिए आकर्षण का केद्र रहा. वहीं, क्रिसमस को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त बलों के साथ एक हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. दिल्ली में 250 से अधिक गिरजाघरों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें : Christmas Day 2023: दिल्ली के गोल डाकखाने चर्च के बाहर सजाया गया क्रिसमस का बाजार

बता दें कि क्रिसमस पूरी दुनिया में हर साल 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्म की खुशी में धूमधाम से मनाया जाता है. उन्हीं की याद में क्रिसमस के दिन क्रिसमस ट्री को सफ़ेद रुई, लाइट, टॉफियों और छोटे-छोटे उपहारों से सजाया जाता है. बाद में क्रिसमस ट्री पर लगाए गए खिलौनों को बच्चों में बांटे जाते हैं. ऐसा करने से घर में खुशहाली और उन्नति आती है. मान्यता है कि इस दिन क्रिसमस ट्री को सजाने से दुर्भाग्य, सौभाग्य में बदल जाता है. क्रिसमस ट्री घर पर लगाने से घर के वास्तुदोष दूर होते हैं, घर में सकारात्मकता आती है. घर के चहुंमुखी विकास के लिए क्रिसमस ट्री को घर के उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में रखना चाहिए. ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मकता दूर होती है साथ ही पॉजिटिव एनर्जी में वृद्धि होती है.

ये भी पढ़ें : क्रिसमस के मौके पर सजे गिरजाघर, रंग-बिरंगी लाइट्स से रोशन हुआ सेक्रेड हार्ट चर्च

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.