ETV Bharat / state

पिता के सामने चाइनीज मांझा ने ली बच्ची की जान, बाइक पर जाने के दौरान कटा गला - चाइनीज मांझा ने ली बच्ची की जान

आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके में सात साल की बच्ची की जान चाइनीज मांझा के गले में लगने से चली गई. घटना तब हुई जब बच्ची अपने पिता के साथ बाइक पर जा रही थी. बच्ची की उम्र सात साल थी.

de
d
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 2:11 PM IST

नई दिल्ली: मॉनसून की शुरूआत के साथ ही पतंग उड़ाने का मौसम भी शुरू हो जाता है. इस खेल-खेल में लापरवाही कब जानलेवा बन जाती है पता ही नहीं चलता है. ऐसा ही एक वाक्या आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके में देखने को मिला. घटना बुधवार शाम को तब हुई जब बच्ची अपने पिता के साथ बाइक से स्वीमिंग क्लास के लिए जा रही थी. बच्ची की जान तब गई जब चाईनीज मांझा अचानक ही गले से लग गया. इसका इस्तेमाल अब भी दिल्ली के कई इलाके में किया जाता है, जबकि यह पूरी तरह से प्रतिबंधित है.

डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची पिता संदीप के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही थी और आगे बैठी थी. उसके पिता मोटरसाइकिल चला रहे थे और उनके पीछे बच्ची की बड़ी बहन और उसकी मां बैठी थी. गुरु हरकिशन नगर, पश्चिम विहार से गुजरने के दौरान गले में मांझा लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. मांझा बच्ची के गले में लिपट गया और घायल होकर गिर गई. उसे तुरंत ही नजदीक के बालाजी एक्शन हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची के पिता संदीप पेशे से अकाउंटेंट हैं और परिवार के साथ नांगलोई एक्सटेंशन में रहते हैं.

पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में भेज दिया है. मामले में पुलिस ने 304/188 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज किया है. आगे की छानबीन की जा रही है. डीसीपी ने कहा कि चीनी मांझा प्रतिबंधित होने के बाद भी चोरी छिपे दिल्ली के विभिन्न इलाकों में इसे बेचा और खरीदा जाता है. इसे लेकर गहन जांच की जाएगी.

नई दिल्ली: मॉनसून की शुरूआत के साथ ही पतंग उड़ाने का मौसम भी शुरू हो जाता है. इस खेल-खेल में लापरवाही कब जानलेवा बन जाती है पता ही नहीं चलता है. ऐसा ही एक वाक्या आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके में देखने को मिला. घटना बुधवार शाम को तब हुई जब बच्ची अपने पिता के साथ बाइक से स्वीमिंग क्लास के लिए जा रही थी. बच्ची की जान तब गई जब चाईनीज मांझा अचानक ही गले से लग गया. इसका इस्तेमाल अब भी दिल्ली के कई इलाके में किया जाता है, जबकि यह पूरी तरह से प्रतिबंधित है.

डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची पिता संदीप के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही थी और आगे बैठी थी. उसके पिता मोटरसाइकिल चला रहे थे और उनके पीछे बच्ची की बड़ी बहन और उसकी मां बैठी थी. गुरु हरकिशन नगर, पश्चिम विहार से गुजरने के दौरान गले में मांझा लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. मांझा बच्ची के गले में लिपट गया और घायल होकर गिर गई. उसे तुरंत ही नजदीक के बालाजी एक्शन हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची के पिता संदीप पेशे से अकाउंटेंट हैं और परिवार के साथ नांगलोई एक्सटेंशन में रहते हैं.

पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में भेज दिया है. मामले में पुलिस ने 304/188 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज किया है. आगे की छानबीन की जा रही है. डीसीपी ने कहा कि चीनी मांझा प्रतिबंधित होने के बाद भी चोरी छिपे दिल्ली के विभिन्न इलाकों में इसे बेचा और खरीदा जाता है. इसे लेकर गहन जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: बेटी के बॉयफ्रेंड की हत्या करने का आरोपी पिता गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:Delhi Crime: मां के कैंसर के इलाज के लिए बेटे ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.