नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अब बिना मिट्टी के सब्जी या पौधा उगाने का गुर सीखेंगे. इस संबंध में दिल्ली शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा एक सर्कुलर जारी किया गया है. जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक छात्र हाइड्रोपोनिक (पानी में खेती) तकनीक से खेती का गुर सीखेंगे. जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक नौवीं और दसवीं क्लास के 136 स्कूलों के छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
समग्र शिक्षा अभियान के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक हाइड्रोपोनिक खेती की तकनीक सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 136 स्कूलों के छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए वर्कशॉप आयोजित की जाएगी. जिसमें एक वर्कशॉप 50 बच्चों को शामिल किया जाएगा. इसमें दोनों क्लास से 25 - 25 छात्र होंगे. वहीं जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक 6800 छात्रों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए 20 से 25 दिन का समय निर्धारित किया गया है.
वर्कशॉप राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत आयोजित की जाएगा. इसके लिए हर स्कूल में एक नोडल अधिकारी नियुक्त होंगे. वहीं अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि चयनित छात्रों की वर्कशॉप में सौ फ़ीसदी भागीदारी हो. हाइड्रोपोनिक तकनीक के जरिए छात्रों को बिना मिट्टी के छत पर गार्डन बनाने का तरीका सिखाया जाएगा. इस तकनीक में पारंपरिक खेती के मुकाबले कम से कम जगह और पानी की आवश्यकता होती है इसके अलावा जारी किए गए. सर्कुलर में कहा गया है कि कम समय में फल और फूल उग जाते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप