नई दिल्ली: प्रदूषण को लेकर सरकार के साथ-साथ पब्लिक भी काफी गंभीर है. दिल्ली के द्वारका सेक्टर -17 के एनके बगरोड़िया ग्लोबल स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने इलाके में घूम-घूम कर लोगों को ग्रीन दिवाली मनाने के लिए जागरूक किया.
स्कूल की प्रिंसिपल जयश्री नवानी ने बताया कि आज स्कूल के बच्चों ने प्रण लिया है. इस बार वो लोग क्रैकर फ्री दिवाली मनाएंगे और प्रदूषण लेवल को कंट्रोल करने में सहायता करेंगे. साथ ही बच्चों ने चाइल्ड लेबर को मुक्त कराने की सोच से भी पटाखें नहीं जलाने का निश्चय किया है. प्रिंसिपल ने ये भी बताया कि बच्चों ने इस बार लोगों को ग्रीन पौधे देकर दिवाली मनाने का प्रण भी लिया है.
स्कूली बच्चों ने पर्यावरण को बचाने के लिए, निकाली गई, इस रैली में टीचरों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और हाथों में ग्रीन दिवाली मनाने का स्लोगन लेकर द्वारका की जनता को भी जागरूक किया.