नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने 5 साल के सरकार के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. इस रिपोर्ट कार्ड में 10 महत्वपूर्ण क्षेत्रों में दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र है.
शिक्षा-स्वास्थ्य पर दिया जोर
मुख्यमंत्री ने सबसे पहले रिपोर्ट कार्ड सार्वजनिक किया. फिर एक -एक करके 10 विभिन्न क्षेत्रों में दिल्ली सरकार द्वारा बीते 5 साल में किए गए कार्यों को सामने रखा. सबसे पहले शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को लेकर केजरीवाल ने अपनी सरकार की पीठ थपथपाई. फिर मोहल्ला क्लीनिक और डेंगू फ्री दिल्ली का जिक्र करते हुए स्वास्थ के क्षेत्र की अपनी उपलब्धियां गिनाई.
रिपोर्ट कार्ड में बिजली, पानी, परिवहन का भी जिक्र
24 घंटे बिजली, 200 यूनिट फ्री बिजली और दिल्ली के जन-जन तक नल के जरिए पानी पहुंचाने की अपनी उपलब्धि का भी अरविंद केजरीवाल ने बखान किया. इसके बाद महिला सुरक्षा के मद्देनजर किए गए कार्यों जैसे डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा, बसों में मार्शल की नियुक्ति और सीसीटीवी लगाने जैसे कार्यों का जिक्र किया. फिर कच्ची कॉलोनियों में कराए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया. साथ ही परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने वाली रिपोर्ट भी सामने रखी.
'पिज्जा की तरह डिलीवर हो रहीं सेवाएं'
अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया कि पहले कोई सोच नहीं सकता था कि जिस तरह घर पर पिज़्ज़ा की डिलीवरी होती है, उस तरह सरकारी सुविधाएं भी लोगों तक पहुंच सकती हैं. लेकिन डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से हमने उसे सच साबित कर दिखाया है. मुख्यमंत्री ने फ्री वाई-फाई के अब जमीन पर उतरने का भी जिक्र किया.
ईमानदारी का बखान
इन सब कार्यों के जिक्र के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने ईमानदारी को लेकर भी अपनी पीठ थपथपाई और केंद्र सरकार की विभिन्न एजेंसियों का जिक्र करते हुए कहा कि सभी ने हमारी जांच कर ली और उसके बाद जो प्रमाण पत्र मिला, उससे साबित होता है कि दिल्ली सरकार जैसी ईमानदार सरकार आजादी के बाद अब तक भारत में नहीं आई.