नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में पांडेय एंक्लेव स्थित डीडीए ग्राउंड में पिछले 25 साल से लगातार छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है. दुर्गा जन सेवा ट्रस्ट इसका आयोजन करती आ रही है. लेकिन इस साल कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक जगह पर छठ पूजा मनाने की अनुमति नहीं दी है. छठ पूजा के आयोजन को लेकर दुर्गा जन सेवा ट्रस्ट के संस्थापक और पूर्व निगम पार्षद रह चुके राम दयाल महतो ने हाईकोर्ट में एक याचिका (Petition) डाली थी, जिसकी बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. दिल्ली में रोजाना कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर हाईकोर्ट ने दुर्गा सेवा ट्रस्ट द्वारा डाली गई याचिका को रद्द कर दिया.
कोविड-19 को देखते हुए याचिका रद्द कर दी
दुर्गा जन सेवा ट्रस्ट के संस्थापक और पूर्व निगम पार्षद रामदयाल महतो ने बताया कि पिछले एक महीने से लगातार छठ पूजा के आयोजन की तैयारियां चल रही थीं. हमें उम्मीद थी कि शायद छठ पूजा मनाने की अनुमति मिलेगी. पिछले 25 सालों से हम लगातार भव्य छठ पूजा का आयोजन करते आ रहे हैं, पर इस बार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखकर दिल्ली सरकार को मजबूरन रोक लगाना पड़ा. छठ पूजा के आयोजन करने की अनुमति दी जाए इसे लेकर दुर्गा जन सेवा ट्रस्ट के संस्थापक राम दयाल महतो ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और एक याचिका (Petition) लगाई. दुर्गा जन सेवा ट्रस्ट द्वारा हाईकोर्ट में जो याचिका (Petition) डाली गई थी, उस पर बुधवार को सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने कोविड-19 को देखते हुए याचिका (Petition) को रद्द कर दिया और कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर लोगों की सुरक्षा के लिहाज से इस Petition को रद्द किया जात है.
न्यायालय ने लोगोें की सुरक्षा को देखकर अच्छा फैसला लिया
दुर्गा जन सेवा ट्रस्ट के संस्थापक राम दयाल महतो ने बताया मैं कानून की अवहेलना नहीं कर सकता. हाईकोर्ट ने जो डिसीजन दिया है, मैं उसको मानकर इस बार आयोजन नहीं कर रहा हूं. न्यायालय ने लोगोें की सुरक्षा को देखकर जो फैसला लिया वह अच्छा लिया, में 25 सालों से आयोजन करता आ रहा हूं जो भी काम करता हूं वो कानून के दायरे में रहकर करता हूं, बिना परमिशन का कोई काम नहीं करता, इस बार जब हमें आयोजन करने की अनुमति नहीं दी गई तो हम आयोजन नहीं कर रहे हैं. छठ महापर्व बिहार का एक प्रमुख महापर्व है. बाकी छठी मैया सब को सुरक्षित रखें समृद्ध रखें.