ETV Bharat / state

Chhath Puja : दिल्ली में छठ पूजा के सामान के दामों में भारी बढ़ोतरी

छठ पूजा में कई तरह की सामग्री का इस्तेमाल होता है. इस बार छठ पूजा के सामान से बाजार तो सज गए हैं लेकिन उनकी कीमतें आसमान छू रही (Huge increase in prices) हैं. हर सामान की कीमत में 30 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है.

दिल्ली में छठ पूजा के सामान के दामों में भारी बढ़ोतरी
दिल्ली में छठ पूजा के सामान के दामों में भारी बढ़ोतरी
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 10:37 PM IST

दिल्ली : छठ महापर्व का दूसरा दिन और ऐसे में वेस्ट दिल्ली में छठ पूजा के सामान से बाजार सज गए हैं. कोरोनाकाल के बाद कई जगहों पर बाजार तो अच्छे से लग हुए हैं लेकिन इस बार बाजारों पर महंगाई की मार है, जिसके कारण दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार है.

सामान के दामों में 30 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी: जब इन दुकानदारों से बात की गई तो पता चला कि इस बार छठ पूजा के सभी सामान के दामों में 30 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह से कई दुकानदार अपनी दुकानों में भी कम सामान ही लाए हुए हैं. इन दुकानदारों की मानें तो अभी ग्राहकों की संख्या भी दुकान पर कम ही आ रही है. बात करने पर पता चला कि नींबू नारियल के दाम जहां पिछले साल 30 से ₹35 थे, इस बार 50 से 60 रुपये हो चुके हैं. वहीं सूप के दाम जहां पिछली बार 45 से 55 रुपये हुआ करता था, इसबार 70 से 90 रुपये तक पहुंच चुका है. इसी तरह से टोकरी की कीमत पिछली बार 200 रुपये थी जो इस बार बढ़कर 250 और कई जगह 300 तक पहुंच चुकी है. इसी तरह से बाकी अन्य सामान जो छठ पूजा में इस्तेमाल किए जाते हैं उन के दामों में काफी बढ़ोतरी हो गई है. दुकानदारों के अनुसार, अधिकतर सामान बिहार से ही आता है और इस बार पीछे से ही माल कम आ रहा है.

छठ पूजा के सामान के दामों में भारी बढ़ोतरी

ये भी पढ़ें :- Chhath Puja 2022: दिल्ली के मादीपुर में छठ घाट में पानी नहीं, रोने पर मजबूर व्रती

दाम पहले से बढ़े ऊपर ट्रांसपोर्ट का खर्च : इन सभी चीजों के दाम पहले से बढ़ गए थे ऊपर से ट्रांसपोर्ट का खर्च, जीएसटी का चक्कर अलग है. इस वजह से दामों में काफी बढ़ोतरी हुई. इस वजह से दुकानदार नहीं बल्कि ग्राहक भी परेशान हैं और उनका कहना है सभी फलों के साथ साथ सूप, टोकरी, डगड़ा सभी सामान के दाम काफी बढ़ गए हैं लेकिन त्यौहार तो करना है इसलिए मात्रा भले ही कम लेना पड़े, ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में छठ पूजा के बहाने पूर्वांचल के मतदाताओं को साधने की कोशिश में जुटे राजनीतिक दल

दिल्ली : छठ महापर्व का दूसरा दिन और ऐसे में वेस्ट दिल्ली में छठ पूजा के सामान से बाजार सज गए हैं. कोरोनाकाल के बाद कई जगहों पर बाजार तो अच्छे से लग हुए हैं लेकिन इस बार बाजारों पर महंगाई की मार है, जिसके कारण दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार है.

सामान के दामों में 30 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी: जब इन दुकानदारों से बात की गई तो पता चला कि इस बार छठ पूजा के सभी सामान के दामों में 30 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह से कई दुकानदार अपनी दुकानों में भी कम सामान ही लाए हुए हैं. इन दुकानदारों की मानें तो अभी ग्राहकों की संख्या भी दुकान पर कम ही आ रही है. बात करने पर पता चला कि नींबू नारियल के दाम जहां पिछले साल 30 से ₹35 थे, इस बार 50 से 60 रुपये हो चुके हैं. वहीं सूप के दाम जहां पिछली बार 45 से 55 रुपये हुआ करता था, इसबार 70 से 90 रुपये तक पहुंच चुका है. इसी तरह से टोकरी की कीमत पिछली बार 200 रुपये थी जो इस बार बढ़कर 250 और कई जगह 300 तक पहुंच चुकी है. इसी तरह से बाकी अन्य सामान जो छठ पूजा में इस्तेमाल किए जाते हैं उन के दामों में काफी बढ़ोतरी हो गई है. दुकानदारों के अनुसार, अधिकतर सामान बिहार से ही आता है और इस बार पीछे से ही माल कम आ रहा है.

छठ पूजा के सामान के दामों में भारी बढ़ोतरी

ये भी पढ़ें :- Chhath Puja 2022: दिल्ली के मादीपुर में छठ घाट में पानी नहीं, रोने पर मजबूर व्रती

दाम पहले से बढ़े ऊपर ट्रांसपोर्ट का खर्च : इन सभी चीजों के दाम पहले से बढ़ गए थे ऊपर से ट्रांसपोर्ट का खर्च, जीएसटी का चक्कर अलग है. इस वजह से दामों में काफी बढ़ोतरी हुई. इस वजह से दुकानदार नहीं बल्कि ग्राहक भी परेशान हैं और उनका कहना है सभी फलों के साथ साथ सूप, टोकरी, डगड़ा सभी सामान के दाम काफी बढ़ गए हैं लेकिन त्यौहार तो करना है इसलिए मात्रा भले ही कम लेना पड़े, ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में छठ पूजा के बहाने पूर्वांचल के मतदाताओं को साधने की कोशिश में जुटे राजनीतिक दल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.