ETV Bharat / state

नीदरलैंड और USA से आया नशीला पाउडर चेन्नई कस्टम ने जब्त किया - नशीला पाउडर चेन्नई कस्टम ने जब्त किया

चेन्नई हवाई अड्डे पर कस्टम (Chennai Customs ) ने सोमवार को नशीले पदार्थों से युक्त दो अलग-अलग पार्सल ( Parcels Containing Narcotics) जब्त किए. नीदरलैंड से आए पार्सल में से एक में 15 ग्राम केटामाइन ड्रग्स था, जबकि ओरेगॉन, संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के दूसरे पैकेज में 100 ग्राम 'हाइड्रो कैनाबिस' था.

Chennai Customs seizes parcels containing narcotics from Netherlands and USA
नशीला पाउडर
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 9:03 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन कस्टम के चेन्नई (Chennai Customs) की टीम ने दो इंटरनेशनल पोस्टल पार्सल को पकड़ा है. इसमें ड्रग्स का पाउडर छिपाकर रखा हुआ था. यह पार्सल नीदरलैंड और USA से चेन्नई पहुंचा था.

दिल्ली कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, दोनों अलग-अलग पार्सल में नशीला पाउडर ( Parcels Containing Narcotics) चेन्नई आया था. पहला पार्सल जो नीदरलैंड से आया था, वह चेन्नई के एक पते पर भेजा गया था. जब उस पार्सल की जांच की गई तो सिल्वर कलर का प्लास्टिक कवर के पाउच में पाउडर भरा हुआ था.

जब उस पाउडर की जांच की गई तो वह केटामाइन ड्रग्स निकला. जिसका वजन 15 ग्राम निकला और इसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में डेढ़ लाख आंकी गई.

वहीं दूसरा पार्सल जो USA से आया था, वह तमिलनाडु के रहने वाले एक शख्स के नाम पर आया था. जब उस पार्सल की जांच की गई तो उसमें काले रंग का लिफाफा मिला. जिसके अंदर सफेद रंग का पाउडर रखा हुआ था. जब उसकी जांच की गई तो हाई क्वालिटी का 'हाइड्रो कैनाबिस' पाउडर निकला. उसका वजन 100 ग्राम निकला. पता चला कि उसकी कीमत 80 हजार है.


यह भी पढ़ें:-IGI एयरपोर्ट: 126 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 2 अफ्रीकी गिरफ्तार

अब कस्टम की टीम इस मामले में आगे की जांच कर रही है. जिससे उन लोगों के बारे में पता चल सके, जिनके पते पर ये नशीला पाउडर आया था.

नई दिल्ली : इंडियन कस्टम के चेन्नई (Chennai Customs) की टीम ने दो इंटरनेशनल पोस्टल पार्सल को पकड़ा है. इसमें ड्रग्स का पाउडर छिपाकर रखा हुआ था. यह पार्सल नीदरलैंड और USA से चेन्नई पहुंचा था.

दिल्ली कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, दोनों अलग-अलग पार्सल में नशीला पाउडर ( Parcels Containing Narcotics) चेन्नई आया था. पहला पार्सल जो नीदरलैंड से आया था, वह चेन्नई के एक पते पर भेजा गया था. जब उस पार्सल की जांच की गई तो सिल्वर कलर का प्लास्टिक कवर के पाउच में पाउडर भरा हुआ था.

जब उस पाउडर की जांच की गई तो वह केटामाइन ड्रग्स निकला. जिसका वजन 15 ग्राम निकला और इसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में डेढ़ लाख आंकी गई.

वहीं दूसरा पार्सल जो USA से आया था, वह तमिलनाडु के रहने वाले एक शख्स के नाम पर आया था. जब उस पार्सल की जांच की गई तो उसमें काले रंग का लिफाफा मिला. जिसके अंदर सफेद रंग का पाउडर रखा हुआ था. जब उसकी जांच की गई तो हाई क्वालिटी का 'हाइड्रो कैनाबिस' पाउडर निकला. उसका वजन 100 ग्राम निकला. पता चला कि उसकी कीमत 80 हजार है.


यह भी पढ़ें:-IGI एयरपोर्ट: 126 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 2 अफ्रीकी गिरफ्तार

अब कस्टम की टीम इस मामले में आगे की जांच कर रही है. जिससे उन लोगों के बारे में पता चल सके, जिनके पते पर ये नशीला पाउडर आया था.

ये भी पढ़ें-नीदरलैंड और फ्रांस से भेजी गई पार्सल में 105 नशीली टैबलेट बरामद

यह भी पढ़ें:- 2 करोड़ से ज्यादा के सोने के साथ दो यात्री गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.