नई दिल्ली : इंडियन कस्टम के चेन्नई (Chennai Customs) की टीम ने दो इंटरनेशनल पोस्टल पार्सल को पकड़ा है. इसमें ड्रग्स का पाउडर छिपाकर रखा हुआ था. यह पार्सल नीदरलैंड और USA से चेन्नई पहुंचा था.
दिल्ली कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, दोनों अलग-अलग पार्सल में नशीला पाउडर ( Parcels Containing Narcotics) चेन्नई आया था. पहला पार्सल जो नीदरलैंड से आया था, वह चेन्नई के एक पते पर भेजा गया था. जब उस पार्सल की जांच की गई तो सिल्वर कलर का प्लास्टिक कवर के पाउच में पाउडर भरा हुआ था.
जब उस पाउडर की जांच की गई तो वह केटामाइन ड्रग्स निकला. जिसका वजन 15 ग्राम निकला और इसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में डेढ़ लाख आंकी गई.
वहीं दूसरा पार्सल जो USA से आया था, वह तमिलनाडु के रहने वाले एक शख्स के नाम पर आया था. जब उस पार्सल की जांच की गई तो उसमें काले रंग का लिफाफा मिला. जिसके अंदर सफेद रंग का पाउडर रखा हुआ था. जब उसकी जांच की गई तो हाई क्वालिटी का 'हाइड्रो कैनाबिस' पाउडर निकला. उसका वजन 100 ग्राम निकला. पता चला कि उसकी कीमत 80 हजार है.
यह भी पढ़ें:-IGI एयरपोर्ट: 126 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ 2 अफ्रीकी गिरफ्तार
अब कस्टम की टीम इस मामले में आगे की जांच कर रही है. जिससे उन लोगों के बारे में पता चल सके, जिनके पते पर ये नशीला पाउडर आया था.
ये भी पढ़ें-नीदरलैंड और फ्रांस से भेजी गई पार्सल में 105 नशीली टैबलेट बरामद
यह भी पढ़ें:- 2 करोड़ से ज्यादा के सोने के साथ दो यात्री गिरफ्तार