नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एक व्यक्ति से अज्ञात साइबर ठगों ने धोखाधड़ी करके करीब 18 लाख रुपया ठग लिया. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. ठगी करने वाले खुद को कस्टम और सीबीआई अधिकारी बता रहे थे.
नोएडा के थाना साइबर क्राइम की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि गाजियाबाद के रहने वाले शैलेंद्र कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनका कहना है कि 13 जून और 16 जून को उनके पास एक फोन आया था. फोन करने वाले ने अपना नाम अजीत सिंह बताया था. उसने कहा कि वह इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर कस्टम ऑफिसर के पद पर तैनात है. कथित कस्टम अधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा एक पार्सल भेजा जा रहा है, जिसमें 18 एटीएम और 18 पासपोर्ट है. इसपर उनका नाम और फोन नंबर लिखा है. कंबोडिया का पता है. पीड़ित ने कहा कि उसने ऐसा कोई पार्सल नहीं भेजा है. वह दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत करने जा रहा है.
आरोपी ने कहा कि दिल्ली पुलिस को फोन जोड़ रहा हूं. उसने तुरंत पुलिस की फोन मिलाया. उसने जिस आदमी को फोन मिलाया, वह अपने आप को हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार बताया और थाना कनॉट प्लेस में अपनी तैनाती की बात बताया. उसने बोला कि आपका पार्सल मानव तस्करी से जुड़ा है. यह बहुत संवेदनशील मामला है, तथा उसने तुरंत फोन को स्काइप पर हस्तांतरित किया. उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार कथित दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने अरेस्ट वारंट और कोर्ट का आर्डर भी दिखाया. उसने कहा कि मामला गंभीर है, इसकी जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: रेलवे में जॉब का ऑफर देकर करोड़ों की ठगी करने वाले बुजुर्ग बंटी-बबली गिरफ्तार
पूरे मामले पर पुलिस का बयान: साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार इन लोगों ने कहा कि उनके जानकारी के हिसाब से पीड़ित के खाते में 3 करोड़ 80 लाख रुपए आए हैं, जिसका पीड़ित ने खंडन किया. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित को अपने झांसे में लेकर विभिन्न खातों में करीब 18 लाखों रुपए डलवा लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, मैनुअल सहित अन्य तरीके से आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: गोल्ड स्कीम में इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर बुजुर्ग महिला से 14 लाख रुपये की ठगी