नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने एक बार फिर से दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों और योद्धाओं को दी जा रही व्यवस्था को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है.
-
हम आशा करते हैं कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने आज जो दिल्ली सरकार को फटकर लागायी, उससे केजरीवाल सरकार हमारे #COVID योद्धाओं के प्रति अपना रवैया बदलेगी। याद रहे, आज इन्हीं की बदौलत दिल्ली सुचारु रूप से चलने की स्थिति पर पहुँची है। उन्हें नमन कीजिए, उनका हनन नहीं।
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) June 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हम आशा करते हैं कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने आज जो दिल्ली सरकार को फटकर लागायी, उससे केजरीवाल सरकार हमारे #COVID योद्धाओं के प्रति अपना रवैया बदलेगी। याद रहे, आज इन्हीं की बदौलत दिल्ली सुचारु रूप से चलने की स्थिति पर पहुँची है। उन्हें नमन कीजिए, उनका हनन नहीं।
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) June 17, 2020हम आशा करते हैं कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने आज जो दिल्ली सरकार को फटकर लागायी, उससे केजरीवाल सरकार हमारे #COVID योद्धाओं के प्रति अपना रवैया बदलेगी। याद रहे, आज इन्हीं की बदौलत दिल्ली सुचारु रूप से चलने की स्थिति पर पहुँची है। उन्हें नमन कीजिए, उनका हनन नहीं।
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) June 17, 2020
ट्वीट कर साधा निशाना
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल जब दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे तो जवाबदेही की बड़ी-बड़ी बातें करते थे. आज माननीय सुप्रीम कोर्ट ने उस ढोंग का पर्दाफाश किया है. कोविड-19 योद्धाओं का हनन करके दिल्ली सरकार की तमाम विफलताएं छुप नहीं जाएंगी.
-
#Kejriwal जब चुन कर दिल्ली के मुख्य मंत्री बने थे तो जवाबदेही की बड़ी-बड़ी बातें करते थे। आज माननीय सुप्रीम कोर्ट ने उस ढोंग का पर्दा फ़ाश किया है। #COVID योद्धाओं का हनन करके दिल्ली सरकार की तमाम विफलताएँ छुप नहीं जाएँगी। #KejriwalExposed #KejriwalLiedPeopleDied https://t.co/TX0UR0Lak7
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) June 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#Kejriwal जब चुन कर दिल्ली के मुख्य मंत्री बने थे तो जवाबदेही की बड़ी-बड़ी बातें करते थे। आज माननीय सुप्रीम कोर्ट ने उस ढोंग का पर्दा फ़ाश किया है। #COVID योद्धाओं का हनन करके दिल्ली सरकार की तमाम विफलताएँ छुप नहीं जाएँगी। #KejriwalExposed #KejriwalLiedPeopleDied https://t.co/TX0UR0Lak7
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) June 17, 2020#Kejriwal जब चुन कर दिल्ली के मुख्य मंत्री बने थे तो जवाबदेही की बड़ी-बड़ी बातें करते थे। आज माननीय सुप्रीम कोर्ट ने उस ढोंग का पर्दा फ़ाश किया है। #COVID योद्धाओं का हनन करके दिल्ली सरकार की तमाम विफलताएँ छुप नहीं जाएँगी। #KejriwalExposed #KejriwalLiedPeopleDied https://t.co/TX0UR0Lak7
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) June 17, 2020
हम आशा करते हैं कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने आज जो दिल्ली सरकार को फटकर लगायी, उससे केजरीवाल सरकार हमारे कोविड योद्धाओं के प्रति अपना रवैया बदलेगी. याद रहे, आज इन्हीं की बदौलत दिल्ली सुचारु रूप से चलने की स्थिति पर पहुंची है. उन्हें नमन कीजिए, उनका हनन नहीं.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को दिल्ली में कोरोना मरीजों के इलाज और अस्पतालों की स्थिति को लेकर सुनवाई की. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि आप सच्चाई दबा नहीं सकते.