ETV Bharat / state

झुग्गी मामले पर सस्ती राजनीति कर रही है BJP और AAP- चौधरी अनिल कुमार - झुग्गियों को तोड़ने का नोटिस

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से ही रेलवे ट्रैक के किनारे बसी लगभग 48000 झुग्गियों पर उजड़ने की तलवार लटकी हुई है. भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम और केजरीवाल सरकार इस मामले पर सस्ती राजनीति कर रही हैं.

Chaudhary Anil Kumar
चौधरी अनिल कुमार
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 9:31 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने भाजपा और आम आदमी पार्टी पर ये आरोप लगाया कि झुग्गीवासियों को पुनर्वासित करने में भाजपा और आप दोहरा मापदंड अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अलावा सभी पार्टियों ने झुग्गीवासियों को पुनर्वासित करने के लिए खोखले वादों के अलावा जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया है.

'झुग्गी मामले पर सस्ती राजनीति कर रही है BJP और AAP'

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से ही रेलवे ट्रैक के किनारे बसी लगभग 48000 झुग्गियों पर उजड़ने की तलवार लटकी हुई है.

भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार इस मामले पर सस्ती राजनीति कर रही हैं. चुनाव के दौरान इन दोनों पार्टियों ने झुग्गीवासियों का केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया था.

'उजागर हुआ गरीब विरोधी चेहरा'

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि राज्यसभा में शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी द्वारा दिए गए जवाब से यह साफ हो गया है कि भाजपा गरीब विरोधी पार्टी है. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिल्ली में बने 14500 फ्लैट को गरीब लोगों को किराए पर देने की योजना बना रही है. जिससे भारत सरकार ने 2329 करोड़ कमाने का लक्ष्य रखा है.

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि इस घोषणा से भाजपा द्वारा गरीबों को झुग्गियों की जगह मकान देने और जहां झुग्गी वहां मकान देने की घोषणा खोखली साबित हो रही है.

चौधरी अनिल कुमार ने कहा-

भाजपा और आम आदमी पार्टी दिल्ली में बसी झुग्गियों को तोड़ने का काम कर रही हैं. ये पार्टियां अपना असली चेहरा छुपाकर गरीब झुग्गीवासियों से उनके साथ होने का ढोंग कर रही हैं. 8 जुलाई 2020 को पूर्वी दिल्ली मार्केट में दलित लोगों की झुग्गियों को तोड़ा गया. उस समय भाजपा के स्थानीय सांसद गौतम गंभीर ने भी इस पूरे इलाके का दौरा किया था, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक उन्हें पुनर्वासित नहीं किया गया है.

वहीं ताजा मामले में भाजपा शासित दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने भी नंगली सकरावती डेयरी कॉलोनी में लगभग 300 झुग्गियों को तोड़ने का नोटिस दिया है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जुड़े सवाल के जवाब में चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि ये कांग्रेस के अथक प्रयास के कारण ही संभव हो सका कि रेलवे ट्रैक के किनारे बसे लगभग 48000 झुग्गीवालों को उजाड़ने पर अगली सुनवाई तक सुप्रीम कोर्ट से स्टे मिल गया है. जिसकी याचिका दिल्ली प्रदेश कांग्रेस द्वारा दर्ज करवाई गई थी.

भाजपा और आम आदमी पार्टी ने झुग्गी वासियों के लिए कुछ नहीं किया. अगर जरूरत पड़ती है तो कांग्रेस कार्यकर्ता अपने घरों से निकलकर सड़क पर भी उतरेंगे.

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने भाजपा और आम आदमी पार्टी पर ये आरोप लगाया कि झुग्गीवासियों को पुनर्वासित करने में भाजपा और आप दोहरा मापदंड अपना रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अलावा सभी पार्टियों ने झुग्गीवासियों को पुनर्वासित करने के लिए खोखले वादों के अलावा जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया है.

'झुग्गी मामले पर सस्ती राजनीति कर रही है BJP और AAP'

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से ही रेलवे ट्रैक के किनारे बसी लगभग 48000 झुग्गियों पर उजड़ने की तलवार लटकी हुई है.

भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार इस मामले पर सस्ती राजनीति कर रही हैं. चुनाव के दौरान इन दोनों पार्टियों ने झुग्गीवासियों का केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया था.

'उजागर हुआ गरीब विरोधी चेहरा'

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि राज्यसभा में शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी द्वारा दिए गए जवाब से यह साफ हो गया है कि भाजपा गरीब विरोधी पार्टी है. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिल्ली में बने 14500 फ्लैट को गरीब लोगों को किराए पर देने की योजना बना रही है. जिससे भारत सरकार ने 2329 करोड़ कमाने का लक्ष्य रखा है.

चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि इस घोषणा से भाजपा द्वारा गरीबों को झुग्गियों की जगह मकान देने और जहां झुग्गी वहां मकान देने की घोषणा खोखली साबित हो रही है.

चौधरी अनिल कुमार ने कहा-

भाजपा और आम आदमी पार्टी दिल्ली में बसी झुग्गियों को तोड़ने का काम कर रही हैं. ये पार्टियां अपना असली चेहरा छुपाकर गरीब झुग्गीवासियों से उनके साथ होने का ढोंग कर रही हैं. 8 जुलाई 2020 को पूर्वी दिल्ली मार्केट में दलित लोगों की झुग्गियों को तोड़ा गया. उस समय भाजपा के स्थानीय सांसद गौतम गंभीर ने भी इस पूरे इलाके का दौरा किया था, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक उन्हें पुनर्वासित नहीं किया गया है.

वहीं ताजा मामले में भाजपा शासित दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने भी नंगली सकरावती डेयरी कॉलोनी में लगभग 300 झुग्गियों को तोड़ने का नोटिस दिया है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से जुड़े सवाल के जवाब में चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि ये कांग्रेस के अथक प्रयास के कारण ही संभव हो सका कि रेलवे ट्रैक के किनारे बसे लगभग 48000 झुग्गीवालों को उजाड़ने पर अगली सुनवाई तक सुप्रीम कोर्ट से स्टे मिल गया है. जिसकी याचिका दिल्ली प्रदेश कांग्रेस द्वारा दर्ज करवाई गई थी.

भाजपा और आम आदमी पार्टी ने झुग्गी वासियों के लिए कुछ नहीं किया. अगर जरूरत पड़ती है तो कांग्रेस कार्यकर्ता अपने घरों से निकलकर सड़क पर भी उतरेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.