नई दिल्ली: चांदनी महल पुलिस ने डेढ़ साल से फरार चल रहे घोषित बदमाश को जोधपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान साकिब के रूप में की गई है. वह चांदनी महल के सुई वालां का रहने वाला है. पुलिस से बचने के लिए आरोपी परिवार सहित जोधपुर में छिपा हुआ था. पुलिस की टीम उसे दिल्ली लेकर आ रही है, जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी.
जानकारी के अनुसार फरार चल रहे बदमाशों को लेकर चांदनी महल पुलिस काम कर रही थी. इस दौरान उन्होंने देखा कि घोषित बदमाश साकिब काफी समय से गायब है. चांदनी महल थाने में 2019 में दर्ज हुए एक मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वह जोधपुर में परिवार सहित छिपा हुआ है. तीस हजारी स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रज्ञा गुप्ता की अदालत ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट भी जारी कर रखा था.
दिल्ली वापस ला रही पुलिस
हाल ही में पुलिस टीम को पता चला कि वह जोधपुर में छिपा हुआ है. इस जानकारी पर एसएचओ बिनोद सिंह की देखरेख में पुलिस टीम को जोधपुर भेजा गया. वहां से पुलिस टीम ने छापा मारकर बीते शुक्रवार उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ 15 अपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी और वाहन चोरी के मामले शामिल हैं. पुलिस टीम उसे दिल्ली लेकर आ रही है.