नई दिल्ली : लालकिले से चांदनी चौक को जाने वाली सड़क, फुटपाथ आदि को दुरुस्त करने तथा इस मार्ग पर मोटर वाहनों की आवाजाही बंद करने के बाद अब जल्द ही यहां सौंदर्यीकरण का दूसरा चरण शुरू होने वाला है. इस चरण के तहत अब शाहजहांनाबाद रीडेवलपमेंट बोर्ड, मुख्य रास्ते की आमने-सामने आने वाली सभी हवेलियों को पुराने स्वरूप में लाएगा. इसे संवारने के लिए छह महीने की अवधि तय की गई है.
इसके लिए नॉर्थ एमसीडी से चांदनी चौक मुख्य रास्ते पर आने वाली सभी हवेलियों की जानकारी भी शाहजहानाबाद रीडेवलपमेंट बोर्ड द्वारा मांगी गई है, जिसमें यह बताया जाएगा कि मुख्य रास्ते पर कितनी ऐसी हवेलियां हैं, जिनके रंग रोगन की जरूरत है. कितनों के छज्जे टूटे हुए हैं और आगे के झालर क्षतिग्रस्त हैं? इनको तुरंत प्रभाव से रिपेयर कराने की आवश्यकता है. साथ ही निगम को हवेलियों के मद्देनजर जानकारी देने के लिए साइन बोर्ड भी लगाने होंगे.
पहले चरण में चांदनी चौक के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो जाने के बाद मुख्य रास्ते के इर्द-गिर्द बनी बड़ी-बड़ी हवेलियां जो जर्जर हालत में हैं. इस वजह से चांदनी चौक की सुंदरता में एक दाग लग रहा है, जिसके बाद इन हवेलियों को लेकर शाहजहानाबाद रीडेवलपमेंट बोर्ड के द्वारा नॉर्थ MCD को आदेश दिए जाने के बाद इन सभी हवेली और भवनों के सर्वे को शुरू किया जा रहा है. ताकि इन दोनों की सही हालत का पता लगाया जा सके. साथ ही खतरनाक पाए जाने पर इन भवनों को तुरंत तोड़ने या मरम्मत करवाने की कार्य के मद्देनजर भी निर्देश जारी किए जाएंगे.
![चांदनी चौक की मुख्य सड़क](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-nrd-01-northmcd-vis-7206718_28092021142055_2809f_1632819055_591.jpg)
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने किया चांदनी चौक सौंदर्यीकरण का उद्घाटन, खत्म होगी जलभराव की समस्या
नॉर्थ एमसीडी के अधिकारियों का कहना है कि दूसरे चरण का काम शुरू होते ही सर्वे का काम शुरू कर दिया जाएगा. इस दौरान यदि किसी हवेली को हेरिटेज के तौर पर विकसित किया जा सकता है. तो उस हवेली के मालिक के साथ मिलकर उस दिशा में भी काम किया जाएगा. जो हवेलियां ऐसी हैं जिन्हें अब विकसित नहीं किया जा सकता, न ही उन्हें रिपेयर किया जा सकता है तो उसे जानमाल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तोड़ा भी जाएगा.
![चांदनी चौक की मुख्य सड़क](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-nrd-01-northmcd-vis-7206718_28092021142055_2809f_1632819055_78.jpg)
ये भी पढ़ें- नए रंग रूप में दिल्ली का चांदनी चौक, सीएम केजरीवाल बोले- देश की है पहचान
इस पूरे मामले पर नॉर्थ एमसीडी नेता सदन छैल बिहारी गोस्वामी ने बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि शाहजहानाबाद रीडेवलपमेंट बोर्ड ने चांदनी चौक के मुख्य रास्ते के मद्देनजर जो जानकारी नॉर्थ एमसीडी से मांगी है. उसको लेकर निगम अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी कर दिए गए हैं. अगले 15 दिनों में सभी प्रकार की जानकारी शाहजहानाबाद डेवलपमेंट बोर्ड को उपलब्ध करा दी जाएगी.
साथ ही साथ जो भवन जर्जर हैं और उन्हें तुरंत प्रभाव से मरम्मत की आवश्यकता है. उसके बारे में भी जानकारी दे दी जाएगी. जो हवेलियां वर्तमान में जर्जर हो चुकी हैं और उन्हें रिपेयर नहीं करवाया जा सकता है. ऐसी हवेलियों को जनता की सुरक्षा और जानमाल की हानि ना हो इसके मद्देनजर डिमोलिश भी किया जाएगा.