नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को मौसम सुहावना रह सकता है. राजधानी के कई इलाकों में बूंदा-बांदी भी देखने को मिल सकती है. आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. हल्की बारिश और बादल छाए रहने से राजधानी का तापमान भी कम रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि 27 अप्रैल से फिर मौसम का मिजाज बदलेगा. 27 अप्रैल से 2 मई तक हल्की बारिश होने के आसार हैं. इस बीच 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली नोएडा समेत एनसीआर में अगले 6 से 7 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं. अप्रैल के अंत तक अधिकतम तापमान गिरकर कम से कम 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच सकता है. वहीं, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार 23 अप्रैल से उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इस साल गर्मी के मौसम में देश के अधिकतर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
अगर दिल्ली एनसीआर की बात करें तो कल यानी 28 अप्रैल को भी बूंदाबांदी की उम्मीद है. न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 29 अप्रैल को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है. 30 अप्रैल को भी यही आलम रहेगा. वहीं 1 मई और 2 मई को बारिश कुछ तेज हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33-34 और न्यूनतम 19-20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
एक हफ्ते तक दिल्लीवासियों को गर्मी से राहतः अप्रैल महीने की शुरुआत में काफी गर्मी पड़ रही थी. इसी बीच देश के तमाम हिस्सों में मौसम ने अपना रूख बदला है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. एक बार फिर से दिल्ली समेत देश के तमाम राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. इसी के साथ बारिश से मौसम सुहावना रह सकता है. दिल्लीवासियों को आज से एक हफ्ते तक गर्मी और धूप से राहत मिलती रहेगी.
ये भी पढ़ेंः Kejriwal Bungalow Controversy: केजरीवाल के बंगले पर मचा बवाल, जानिए इसमें क्या है खास
ऊपरी इलाकों में हो रही बर्फबारीः आज के न्यूनतम तापमान की बात करें तो 22 डिग्री दर्ज किया जाएगा. अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंच सकता है और अगले दो हफ्तों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे ऊपरी इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है.