नई दिल्ली: दिल्ली के अंबेडकर यूनिवर्सिटी में चौथी कटऑफ के अंतर्गत दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 24 से 25 जुलाई तक पांचवी कटऑफ के अंतर्गत दाखिले की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसमें छात्र जाकर दाखिला ले सकते हैं.
यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रैजुएट कोर्स के लिए कुल 598 सीटे हैं जिसमें से 497 सीटें भर चुकी हैं 497 सीटों पर UG कोर्स के लिए दाखिले पूरे हो चुके हैं. अंबेडकर यूनिवर्सिटी के तीन सेंटर है जहां अंडर ग्रैजुएट, मास्टर, पीएचडी, एमफिल कोर्सों में छात्र दाखिला ले सकते हैं.
UG के लिए कुल 598 सीटें
अंबेडकर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट सर्विस के डीन प्रोफेसर संतोष सिंह ने बताया की कश्मीरी गेट वाले सेंटर में UG के लिए कुल 273 सीटें हैं. वहीं, करमपुरा सेंटर में B.A.वोकेशनल के लिए 105 और B.A. के लिए 220 सीटे हैं. इसके अलावा तीसरे लोधी रोड वाले सेंटर में मास्टर, एमफिल, पीएचडी कोर्सों में दाखिले लिए जा सकते हैं इस प्रकार कुल UG कोर्स के लिए 598 सीटे हैं.
100 सीटों पर अभी भी मौका
प्रोफेसर संतोष सिंह का कहना था की सभी सेंटरों का मिलाकर अंडर ग्रैजुएट कोर्स के लिए कुल 598 सीटें हैं. जिसमें से 497 सीटों पर दाखिले हो चुके हैं अभी करीब 100 सीटें बची हैं जिन पर छात्र दाखिला ले सकते हैं.
जारी होगी 5वीं कट ऑफ़
प्रोफेसर संतोष सिंह का कहना था कि जिस तेजी से सीटें भर रही थी शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि 4 कटऑफ तक ही सभी सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया खत्म करनी होगी. लेकिन सीटे बचने के कारण अभी भी पांचवी कटऑफ जारी की जाएगी.