नई दिल्ली: देश की राजधानी में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार द्वारा नियुक्त किए गए सिविल डिफेंस कर्मचारी मास्क न पहनने वालों का चालान काट रही है. इसी बीच कुछ फर्जी गिरोह सक्रिय हो गए हैं, जो खुद को सिविल डिफेंस कर्मचारी बताकर बेगुनाहों का चालान कर रहे हैं.
ताजा मामला दिल्ली हाट का है, जहां पर दो फर्जी सिविल डिफेंस कर्मचारी और एक एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट लोगों का चालान करते हुए पकड़े गए. जानकारी के मुताबिक एक महिला खाना खा रही थी, तभी दो सिविल डिफेंस कर्मचारी आते ही चालान कर दिया. महिला ने सिविल डिफेंस के फर्जी कर्मचारियों से उनका आईडी कार्ड मांगा तो वे कोई भी आई कार्ड नहीं दिखा सके. जिसके बाद महिला ने हंगामा कर दिया है. जिसके फर्जी कर्मचारी महिला का पैसा वापस कर भाग खड़े हुए.
हालांकि पूरा मामला जब तक दिल्ली पुलिस तक पहुंचा तब तक तीनों आरोपी भाग गए थे, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.