ETV Bharat / state

चक्रपाणि महाराज की नई मांग, कहा- सेंट्रल विस्टा का नाम बदलकर वीर सावरकर के नाम पर रखा जाए

Demand to change name of central vista: इंडिया वर्सेज भारत के मुद्दे के बीच अब सेंट्रल विस्टा के नाम को बदलने की मांग रख दी गई है. यह मांग अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने की है.

चक्रपाणि महाराज
चक्रपाणि महाराज
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 7, 2023, 5:18 PM IST

Updated : Sep 7, 2023, 5:54 PM IST

चक्रपाणि महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारत हिंदू महासभा

नई दिल्ली: देश में अभी इंडिया वर्सेज भारत का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब सेंट्रल विस्टा के नाम बदलने की मांग कर दी गई है. दरअसल, अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने कहा कि सेंट्रल विस्टा का नाम बदला जाए क्योंकि यह अंग्रेंजी नाम है. इसका नाम बदलकर वीर सावरकर भारत संसद किया जाए.

उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और महामहिम राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू से अपील करते हैं कि इसके लिए संसद में एक प्रस्ताव लाया जाए. इससे हमारे स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को सम्मान तो मिलेगा ही, देश दुनिया के लोग उनके नाम से प्रेरणा भी लेंगे. साथ ही इससे लोगों में एक अच्छा संदेश भी जाएगा.

गौरतलब है कि हाल ही में प्रेसिडेंट ऑफ भारत नाम से निमंत्रण भेजे जाने को लेकर देश में सियासी बवाल मचा हुआ है. इस पर विपक्ष की ओर से कहा जा रहा है कि I.N.D.I.A अलायंस से केंद्र सरकार घबरा गई है और इसी के चलते नाम बदलकर भारत करने की बात कही जा रही है. वहीं, इस मुद्दे पर कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हो रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इंडिया और भारत एक ही हैं. उन्होंने कहा बीजेपी भारत को तोड़ने की बात करती है. इससे पहले चक्रमाणि महाराज, चांद को हिंदू राष्ट्र और शिव शक्ति प्वाइंट को उसकी राजधानी बनाने की मांग कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें-स्वामी चक्रपाणि महाराज ने चांद को हिंदू राष्ट्र और शिव शक्ति पॉइंट को राजधानी बनाने की मांग की, कही ये बात

यह भी पढ़ें-Rajasthan : भीलवाड़ा में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- इंडिया और भारत एक, इंडिया एलायंस से घबराए प्रधानमंत्री

चक्रपाणि महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारत हिंदू महासभा

नई दिल्ली: देश में अभी इंडिया वर्सेज भारत का विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब सेंट्रल विस्टा के नाम बदलने की मांग कर दी गई है. दरअसल, अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने कहा कि सेंट्रल विस्टा का नाम बदला जाए क्योंकि यह अंग्रेंजी नाम है. इसका नाम बदलकर वीर सावरकर भारत संसद किया जाए.

उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और महामहिम राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू से अपील करते हैं कि इसके लिए संसद में एक प्रस्ताव लाया जाए. इससे हमारे स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को सम्मान तो मिलेगा ही, देश दुनिया के लोग उनके नाम से प्रेरणा भी लेंगे. साथ ही इससे लोगों में एक अच्छा संदेश भी जाएगा.

गौरतलब है कि हाल ही में प्रेसिडेंट ऑफ भारत नाम से निमंत्रण भेजे जाने को लेकर देश में सियासी बवाल मचा हुआ है. इस पर विपक्ष की ओर से कहा जा रहा है कि I.N.D.I.A अलायंस से केंद्र सरकार घबरा गई है और इसी के चलते नाम बदलकर भारत करने की बात कही जा रही है. वहीं, इस मुद्दे पर कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर हो रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इंडिया और भारत एक ही हैं. उन्होंने कहा बीजेपी भारत को तोड़ने की बात करती है. इससे पहले चक्रमाणि महाराज, चांद को हिंदू राष्ट्र और शिव शक्ति प्वाइंट को उसकी राजधानी बनाने की मांग कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें-स्वामी चक्रपाणि महाराज ने चांद को हिंदू राष्ट्र और शिव शक्ति पॉइंट को राजधानी बनाने की मांग की, कही ये बात

यह भी पढ़ें-Rajasthan : भीलवाड़ा में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- इंडिया और भारत एक, इंडिया एलायंस से घबराए प्रधानमंत्री

Last Updated : Sep 7, 2023, 5:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.