नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की साइबर सेल ने सुल्ली डील्स मामले (Sulli Deals case) में FIR दर्ज कर ली है. दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. इस नाम से सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीर साझा करने को लेकर कार्रवाई की जानकारी मांगी थी, जिसके बाद अब दिल्ली पुलिस के साइबर सेल ने मामले में FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
इसको लेकर दिल्ली महिला आयोग (Delhi Commission For Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस नाम से वायरल हो रही तस्वीरों को जब दिल्ली महिला आयोग की ओर से नोटिस किया गया, तो इस मामले में पूरी जांच की गई, जिसमें देखा गया कि मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें साझा की जा रही है. मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें साझा कर उन्हें बेचा जा रहा है और गलत गलत टिप्पणी की जा रही है. इसके साथ ही डील ऑफ द डे के नाम से भी पोस्ट किए जा रहे हैं, जो कि सरासर गलत है. महिलाओं के प्रति इस तरीके के अपराध को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जिसको लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी गई थी.
DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने अब इस मामले में FIR दर्ज कर ली है. दिल्ली पुलिस मामले में जांच कर रही है. इस तरीके के मामलों में जल्द से जल्द कार्रवाई होने की आवश्यकता है. साथ ही जो भी अपराधी हैं उन्हें तुरंत सजा दी जानी चाहिए क्योंकि इस तरीके के अपराध देश में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किए जा सकते.
इसके साथ ही स्वाति मालीवाल ने राजधानी दिल्ली में महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ उनकी मुलाकात बेहद सकारात्मक रही और उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर अलग-अलग मुद्दों पर उनसे बात की.
मुलाकात के बाद स्वाति मालीवाल ने कहा कि राजधानी दिल्ली में महिलाओं के प्रति अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. मौजूदा आंकड़े यही बताते हैं कि महिलाओं के प्रति 40 फ़ीसदी अपराध में बढ़ोतरी हुई है, ऐसे जब दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर की नियुक्ति हुई है, तो उन्होंने से मुलाकात कर महिला सुरक्षा को लेकर तमाम मुद्दों पर चर्चा की. स्वाति मालीवाल ने बताया कि उन्होंने पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव से अपील की दिल्ली में दिल्ली पुलिस के संसाधनों को बढ़ाया जाए अपराधों को लेकर दिल्ली पुलिस की जवाबदेही तय की जाए.
ये भी पढ़ें-Sulli Deal : मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों की लगती थी बोली, दिल्ली में FIR दर्ज
इतना ही नहीं स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात के बाद उनकी तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर से मुलाकात के बाद यह लगा है कि दिल्ली में शायद कुछ बदलाव होगा. क्योंकि जिस प्रकार से अपनी नियुक्ति के बाद ही कमिश्नर लगातार अलग-अलग जगहों पर रेड कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार से दिल्ली लाकर देह व्यापार में धकेला, महिला आयोग के दखल के बाद केस दर्ज
हमने देखा कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने देर रात थानों में जाकर एसएचओ से मुलाकात की. साथ ही अपराधियों को भी पकड़ा, इस प्रकार से लगता है कि दिल्ली पुलिस के काम में बदलाव आएगा और पहले से ज्यादा दिल्ली पुलिस एक्टिव हो कर काम करेगी.
ये भी पढ़ें-बालिका वधू बनने से बची दिल्ली की नाबालिग, महिला आयोग ने लिया एक्शन