ETV Bharat / state

पंजाब से सभी प्रमुख देशों के लिए जल्द सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करे केंद्र सरकार: राघव चड्ढा - start direct international flights from Punjab

पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने पंजाब से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि यह पंजाब और पंजाबियों से जुड़ी बड़ी समस्या है. और राज्य के विकास को देखते हुए इस पर तत्काल ध्यान देने और इसका समाधान करने की जरूरत है.

पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा
पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 8:10 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 8:16 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में पंजाब से जुड़े मुद्दे को उठाते हुए सोमवार को पंजाब से सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (फ्लाइट्स ) की मांग को सदन में उठाया. चड्ढा ने पंजाब से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि यह पंजाब और पंजाबियों से जुड़ी एक बड़ी समस्या है. और राज्य के विकास को देखते हुए इस पर तत्काल ध्यान देने और इसका समाधान किए जाने की जरूरत है.

ये भी पढें: दिल्ली: खुद को बताता था आईपीएस अफसर, पूछताछ में निकला वेल्डर, गिरफ्तार

आप नेता ने कहा "पंजाबी दुनिया के बड़े देशों कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं. लेकिन इन सभी देशों से पंजाब की अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी बहुत खराब है." उन्होंने कहा कि अमृतसर और मोहाली में पंजाब के दो बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. लेकिन दोनों नाम के ही अंतरराष्ट्रीय हैं क्योंकि यहां किसी भी बड़ी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस के जहाज (प्लेन) नहीं उतरते और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या भी न के बराबर है.

चड्ढा ने कहा कि यहां से जो अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन्स उड़ान भरती हैं, उनकी संख्या और फ्रीक्वेंसी इतनी कम है कि लोगों को उसका कोई लाभ नहीं है. उन्होंने कहा कि आज पंजाबी बड़े देशों की अर्थव्यवस्था चला रहे हैं और पंजाब से सीधी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का न होना उनके लिए एक बड़ी समस्या है. अभी पंजाब से अमृतसर से कतर, यूएई, मलेशिया, सिंगापुर, तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान और यूके आदि के लिए सीधी उड़ानें हैं, लेकिन विदेशों से बड़ी संख्या में आने वाले लोगों को देखते हुए पंजाब से इन उड़ानों (फ्लाइट्स) की संख्या बढ़ाने की जरूरत है.

बता दें, इससे पहले भी पंजाब की आप सरकार भारत सरकार से आदमपुर (जालंधर), पठानकोट, साहनेवाल और बठिंडा एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानें फिर से शुरू करने की अपील कर चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में पंजाब से जुड़े मुद्दे को उठाते हुए सोमवार को पंजाब से सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (फ्लाइट्स ) की मांग को सदन में उठाया. चड्ढा ने पंजाब से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि यह पंजाब और पंजाबियों से जुड़ी एक बड़ी समस्या है. और राज्य के विकास को देखते हुए इस पर तत्काल ध्यान देने और इसका समाधान किए जाने की जरूरत है.

ये भी पढें: दिल्ली: खुद को बताता था आईपीएस अफसर, पूछताछ में निकला वेल्डर, गिरफ्तार

आप नेता ने कहा "पंजाबी दुनिया के बड़े देशों कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं. लेकिन इन सभी देशों से पंजाब की अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी बहुत खराब है." उन्होंने कहा कि अमृतसर और मोहाली में पंजाब के दो बड़े अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं. लेकिन दोनों नाम के ही अंतरराष्ट्रीय हैं क्योंकि यहां किसी भी बड़ी अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस के जहाज (प्लेन) नहीं उतरते और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या भी न के बराबर है.

चड्ढा ने कहा कि यहां से जो अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन्स उड़ान भरती हैं, उनकी संख्या और फ्रीक्वेंसी इतनी कम है कि लोगों को उसका कोई लाभ नहीं है. उन्होंने कहा कि आज पंजाबी बड़े देशों की अर्थव्यवस्था चला रहे हैं और पंजाब से सीधी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का न होना उनके लिए एक बड़ी समस्या है. अभी पंजाब से अमृतसर से कतर, यूएई, मलेशिया, सिंगापुर, तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान और यूके आदि के लिए सीधी उड़ानें हैं, लेकिन विदेशों से बड़ी संख्या में आने वाले लोगों को देखते हुए पंजाब से इन उड़ानों (फ्लाइट्स) की संख्या बढ़ाने की जरूरत है.

बता दें, इससे पहले भी पंजाब की आप सरकार भारत सरकार से आदमपुर (जालंधर), पठानकोट, साहनेवाल और बठिंडा एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानें फिर से शुरू करने की अपील कर चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Dec 19, 2022, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.