नई दिल्ली: जायडस कैडिला कंपनी की कोरोना वैक्सीन जायकोव-डी नजदीकी भविष्य में 12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए उपलब्ध होगी. इसकी जानकारी आज केंद्र सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट में हलफनामे के जरिए दी.
केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे में कहा है कि कैडिला ने 12 से 18 साल तक के लोगों पर ट्रायल पूरी कर चुकी है और उसे अभी अनुमति मिलनी बाकी है. इस कंपनी ने पिछली एक जुलाई को अपने वैक्सीन जायकोव-डी के आपात इस्तेमाल की अनुमति मांगी है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) जल्द ही इस वैक्सीन को आपात इस्तेमाल की अनुमति दे सकती है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली : AIIMS में शुरू हुआ बच्चों को टीका देने का ट्रायल
ये भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर से पहले बढ़ी अभिभावकों की चिंता, बच्चों के लिए वैक्सीन की मांग तेज
केंद्र सरकार ने कहा है कि वैक्सीनेशन उसकी उच्च प्राथमिकता में शामिल है. इस बात की कोशिश हो रही है कि न्यूनतम समय में 100 फीसदी वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त किया जाए. केंद्र सरकार ने कहा है कि पिछले 12 मई को डीसीजीआई ने भारत बायोटेक को 2 से 18 वर्ष के लोगों पर कोवैक्सीन का ट्रायल करने की अनुमति की थी.