नई दिल्ली: राजधानी के होटल रॉयल प्लाजा में गलवान घाटी में हुए हमले पर आधारित फिल्म को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. इसमें फिल्म के लेखक और निर्देशक दिनाराज ने बताया कि फिल्म भारतियां पर सेंसर बोर्ड ने 70 कट लगाए हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म में सेंसर बोर्ड द्वारा चाइना के झंडे को ब्लर कर दिया गया है. इतना ही नहीं, फिल्म में शिव तांडव पर आधारित एक गाने को भी कट कर दिया गया है.
डायरेक्टर दिनाराज ने बताया कि हमने फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन को शामिल किया था. यह संबोधन उन्होंने गलवान घाटी में हुए हमले में शहीद हुए सैनिकों को लेकर दिया था. साथ ही शहीदों के नाम को भी हटा दिया गया, जो बहुत दु:ख की बात है. उन्होंने कहा कि चीन हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है, लेकिन देश में बैठे वामपंथी विचारधारा के लोग हमेशा ही चाइना के पक्ष में बात करते हैं जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.
यह भी पढ़ें-Hanumaan Katha: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बोले- सनातनी जग गए हैं, धर्म परिवर्तन कराने वाले अपनी गठरी बांध लें
उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग आंध्रप्रदेश में हुई है और इसे भाजपा नेता वेंकैया नायडू भी देख चुके हैं. यह फिल्म आगामी 14 अगस्त को देशभर में रिलीज होगी. सेंसर बोर्ड की देरी की वजह से फिल्म की लागत 12 करोड़ रुपये पहुंच गई है, जिससे हमें काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि मैंने फिल्म में दिखाया है कि फिल्म पूरी तरह से मेरे विचारों पर आधारित है. ऐसे में इतने सारे कट लगाने का क्या मतलब है. मैंने कभी नहीं कहा कि यह फिल्म सरकार के विचारों को प्रदर्शित करती है.