नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया जा चुका है. वहीं इस बार सीबीएसई ने छात्रों के लिए टेली काउंसलिंग की सुविधा शुरू की है.
छात्र या अभिभावक 27 जुलाई तक सीबीएसई की ओर से जारी किए गए. टोल फ्री नंबर पर सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक फोन करके कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
टेली काउंसलिंग की सुविधा
बता दें कि सीबीएसई ने परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद भी छात्रों के मन में उठ रहे कई सवालों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए टेली काउंसलिंग की सुविधा शुरू की है. ये टेली काउंसलिंग सुविधा 27 जुलाई तक जारी रहेगी है. इसके लिए एक टोल फ्री नंबर 1800118004 भी जारी किया गया है.
देश के किसी भी राज्य से छात्र या अभिभावक परीक्षा के बाद अपने किसी भी सवाल या जिज्ञासा को लेकर सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं. वो विशेषज्ञों से जवाब प्राप्त कर सकते हैं.
इसके अलावा इसी नंबर पर आईवीआरएस पर या सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.nic.in पर पहले से ही रिकॉर्डेड कई उपयोगी टिप्स और अन्य जानकारियां भी प्राप्त कर सकते हैं.