ETV Bharat / state

लॉकडाउन: CBSE का अहम फैसला, अपने ही शहर के स्कूल में परीक्षा दे सकेंगे छात्र

कोरोना और लॉकडाउन के मद्देनजर सीबीएसई ने कुछ अहम निर्णय लिए हैं. जिसकी जानकारी देते हुए सभी स्कूलों को विशेष तौर पर गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं. जिसके मुताबिक ऐसे छात्र जो दुसरे राज्य या शहर में फंसे हुए हैं वो उसी शहर के स्कूल में परीक्षा दे सकेंगे.

author img

By

Published : Jun 2, 2020, 10:43 PM IST

CBSE
सीबीएसई

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं और 12वीं की बची बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी की जा चुकी है. वहीं कई छात्रों ने शिकायत की थी कि लॉकडाउन के कारण वह इस समय दूसरे शहर जा चुके हैं तो परीक्षा कैसे दे सकेंगे? ऐसे में सीबीएसई ने एहतियाती कदम उठाते हुए कुछ रियायतें बरतीं हैं. सीबीएसई ने फैसला किया है कि बोर्ड परीक्षा अब छात्र के अपने स्कूल में आयोजित की जाएगी. इसके अलावा जो छात्र लॉकडाउन के चलते दूसरे शहरों में जा चुके हैं, वह अपना परीक्षा केंद्र बदलवा कर उसी शहर में करवा सकेंगे. बता दें कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होगी और 15 जुलाई तक चलेगी.

सीबीएसई का अहम फैसला, छात्रों के अपने स्कूल में आयोजित होगी परीक्षा

कोरोना महामारी के चलते 10वीं और 12वीं के कुछ विषयों की बोर्ड परीक्षा नहीं हो पाई थी. वहीं मुख्य विषयों की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट सीबीएसई द्वारा जारी कर दी गई है, जिसके तहत यह परीक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होंगी और 15 जुलाई तक चलेंगी. लेकिन इस दौरान छात्रों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. सबसे बड़ी मुश्किल तो यह थी कि कई छात्र शहर में ही नहीं है. ऐसे में सीबीएसई ने कुछ अहम निर्णय लिए हैं जिसकी जानकारी देते हुए सभी स्कूलों को विशेष तौर पर गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं. सीबीएसई द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार सीबीएसई का कहना है कि कोविड-19 महामारी में जरूरी है कि परीक्षा के दौरान भी सभी एहतियात बरती जाएं, ऐसे में छात्रों को दूरदराज सफर ना करना हो इसको लेकर सीबीएसई ने छात्र के उसी स्कूल में परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है जहां छात्र पढ़ते हैं.

अपने राज्य में ही दे सकेंगे परीक्षा

वहीं जो छात्र लॉकडाउन के चलते दूसरे शहरों में जा चुके हैं उनके लिए सीबीएसई ने फैसला किया है कि ऐसे छात्रों को यह सहूलियत दी जाएगी कि वह अपना परीक्षा केंद्र बदल कर उसी राज्य में करा सकेंगे. वहीं सीबीएसई ने कहा कि सभी जिले में जहां सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल है वहां किसी एक स्कूल को नोडल एग्जामिनेशन सेंटर बनाया जाएगा जो उन छात्रों के लिए विशेष तौर पर होगा जो किसी दूसरे शहर में परीक्षा दे रहे हैं.

order copy
आर्डर कॉपी

दिल्ली के छात्रों का नहीं बदलेगा परीक्षा केंद्र

वहीं परीक्षा केंद्र बदलवाने के लिए भी छात्रों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखनी होगी. जिसके तहत जो छात्र हॉस्टल में रह रहे हैं या जो राज्य सरकार द्वारा स्पॉन्सर्ड है या वह छात्र जो भारत के किसी अन्य राज्य में चले गए हैं, वह सभी रेगुलर स्टूडेंट अपना सेंटर बदलवा सकेंगे. वहीं प्राइवेट कैंडिडेट भी जो अपना शहर छोड़कर किसी दूसरे शहर में कोरोना माहामारी के चलते चले गए हैं वह भी अपना परीक्षा केंद्र बदल सकेंगे.

हालांकि यह स्पष्ट किया गया है कि दिल्ली एनसीआर को एक ही ज़िला माना जाएगा ऐसे में यदि कोई छात्र अपना सेंटर दिल्ली के किसी एक जगह से बदलकर दूसरी जगह करना चाहे तो उसे इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी. सीबीएसई की सख्त हिदायत है कि एक ही राज्य में सेंटर नहीं बदले जाएंगे. सेंटर तभी चेंज किया जाएगा जब छात्र किसी दूसरे शहर यह दूसरे राज्य में चला गया हो. बता दें कि यदि परीक्षा केंद्र किसी कंटेनमेंट जोन में है तो उसे तत्काल बदलकर वैकल्पिक स्थान पर सेंटर आवंटित किया जाएगा.


एग्जाम सेंटर ऐप लोकेटर से छात्र जान सकेंगे परीक्षा केंद्र

वहीं परीक्षार्थियों की सहूलियत को देखते हुए सीबीएसई ने एग्जाम सेंटर लोकेटर ऐप भी जारी किया है जिसके तहत छात्र 20 जून से अपने परीक्षा केंद्र का लोकेशन देख सकते हैं. बता दें कि एग्जामिनेशन सेंटर लोकेटर ऑफ सीबीएसई प्लेस्टोर से डाऊनलोड किया जा सकेगा. हालांकि, यह ऐप केवल एंड्रॉइड फ़ोन पर ही काम करेगा. इसके अलावा सीबीएसई ने एक हेल्पलाइन नंबर 18800118002 भी जारी किया है जो कि सभी वर्किंग डेज में सुबह 9:30 से शाम 5:30 तक कार्यरत रहेगा.

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं और 12वीं की बची बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी की जा चुकी है. वहीं कई छात्रों ने शिकायत की थी कि लॉकडाउन के कारण वह इस समय दूसरे शहर जा चुके हैं तो परीक्षा कैसे दे सकेंगे? ऐसे में सीबीएसई ने एहतियाती कदम उठाते हुए कुछ रियायतें बरतीं हैं. सीबीएसई ने फैसला किया है कि बोर्ड परीक्षा अब छात्र के अपने स्कूल में आयोजित की जाएगी. इसके अलावा जो छात्र लॉकडाउन के चलते दूसरे शहरों में जा चुके हैं, वह अपना परीक्षा केंद्र बदलवा कर उसी शहर में करवा सकेंगे. बता दें कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होगी और 15 जुलाई तक चलेगी.

सीबीएसई का अहम फैसला, छात्रों के अपने स्कूल में आयोजित होगी परीक्षा

कोरोना महामारी के चलते 10वीं और 12वीं के कुछ विषयों की बोर्ड परीक्षा नहीं हो पाई थी. वहीं मुख्य विषयों की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट सीबीएसई द्वारा जारी कर दी गई है, जिसके तहत यह परीक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होंगी और 15 जुलाई तक चलेंगी. लेकिन इस दौरान छात्रों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. सबसे बड़ी मुश्किल तो यह थी कि कई छात्र शहर में ही नहीं है. ऐसे में सीबीएसई ने कुछ अहम निर्णय लिए हैं जिसकी जानकारी देते हुए सभी स्कूलों को विशेष तौर पर गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं. सीबीएसई द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार सीबीएसई का कहना है कि कोविड-19 महामारी में जरूरी है कि परीक्षा के दौरान भी सभी एहतियात बरती जाएं, ऐसे में छात्रों को दूरदराज सफर ना करना हो इसको लेकर सीबीएसई ने छात्र के उसी स्कूल में परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है जहां छात्र पढ़ते हैं.

अपने राज्य में ही दे सकेंगे परीक्षा

वहीं जो छात्र लॉकडाउन के चलते दूसरे शहरों में जा चुके हैं उनके लिए सीबीएसई ने फैसला किया है कि ऐसे छात्रों को यह सहूलियत दी जाएगी कि वह अपना परीक्षा केंद्र बदल कर उसी राज्य में करा सकेंगे. वहीं सीबीएसई ने कहा कि सभी जिले में जहां सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल है वहां किसी एक स्कूल को नोडल एग्जामिनेशन सेंटर बनाया जाएगा जो उन छात्रों के लिए विशेष तौर पर होगा जो किसी दूसरे शहर में परीक्षा दे रहे हैं.

order copy
आर्डर कॉपी

दिल्ली के छात्रों का नहीं बदलेगा परीक्षा केंद्र

वहीं परीक्षा केंद्र बदलवाने के लिए भी छात्रों को कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखनी होगी. जिसके तहत जो छात्र हॉस्टल में रह रहे हैं या जो राज्य सरकार द्वारा स्पॉन्सर्ड है या वह छात्र जो भारत के किसी अन्य राज्य में चले गए हैं, वह सभी रेगुलर स्टूडेंट अपना सेंटर बदलवा सकेंगे. वहीं प्राइवेट कैंडिडेट भी जो अपना शहर छोड़कर किसी दूसरे शहर में कोरोना माहामारी के चलते चले गए हैं वह भी अपना परीक्षा केंद्र बदल सकेंगे.

हालांकि यह स्पष्ट किया गया है कि दिल्ली एनसीआर को एक ही ज़िला माना जाएगा ऐसे में यदि कोई छात्र अपना सेंटर दिल्ली के किसी एक जगह से बदलकर दूसरी जगह करना चाहे तो उसे इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी. सीबीएसई की सख्त हिदायत है कि एक ही राज्य में सेंटर नहीं बदले जाएंगे. सेंटर तभी चेंज किया जाएगा जब छात्र किसी दूसरे शहर यह दूसरे राज्य में चला गया हो. बता दें कि यदि परीक्षा केंद्र किसी कंटेनमेंट जोन में है तो उसे तत्काल बदलकर वैकल्पिक स्थान पर सेंटर आवंटित किया जाएगा.


एग्जाम सेंटर ऐप लोकेटर से छात्र जान सकेंगे परीक्षा केंद्र

वहीं परीक्षार्थियों की सहूलियत को देखते हुए सीबीएसई ने एग्जाम सेंटर लोकेटर ऐप भी जारी किया है जिसके तहत छात्र 20 जून से अपने परीक्षा केंद्र का लोकेशन देख सकते हैं. बता दें कि एग्जामिनेशन सेंटर लोकेटर ऑफ सीबीएसई प्लेस्टोर से डाऊनलोड किया जा सकेगा. हालांकि, यह ऐप केवल एंड्रॉइड फ़ोन पर ही काम करेगा. इसके अलावा सीबीएसई ने एक हेल्पलाइन नंबर 18800118002 भी जारी किया है जो कि सभी वर्किंग डेज में सुबह 9:30 से शाम 5:30 तक कार्यरत रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.