नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. वहीं कुछ विषयों की परीक्षा रद्द हो जाने के चलते सीबीएसई द्वारा तय किए गए आंकलन मानकों के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी हुआ है. ऐसे में अगर कोई छात्र अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो उसके लिए सीबीएसई ने वैकल्पिक परीक्षा का विकल्प रखा है. हालांकि, दिल्ली में संक्रमण के हालात और केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के आधार पर ही इस परीक्षा के आयोजन या उससे संबंधित कोई घोषणा की जाएगी.
सीबीएसई आयोजित करेगा वैकल्पिक परीक्षा
बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते 10वीं और 12वीं के कुछ विषयों की परीक्षा नहीं हो पाई थी, जिसके चलते सीबीएसई ने परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए आंकलन योजना तैयार की थी और उसके आधार पर ही परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. वहीं यदि कोई विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं होता है तो उसके लिए भी सीबीएसई ने विकल्प दिया है.
सीबीएसई का कहना है कि स्थिति के ठीक होने और केंद्र सरकार के निर्णय के अनुसार जल्द से जल्द सीबीएसई उन विषयों में एक वैकल्पिक परीक्षा आयोजित करेगा, जिनकी परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच परीक्षा आयोजित की जानी थी.
परीक्षा परिणाम में सुधार के इच्छुक छात्र दे सकेंगे वैकल्पिक परीक्षा
साथ ही कहा कि जिन विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम आंकलन योजना के आधार पर घोषित किए गए हैं, यदि वह अपने प्रदर्शन में सुधार करने की इच्छुक हो तो उन्हें इन वैकल्पिक परीक्षाओं में बैठने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, यह पूरी तरह छात्र की इच्छा पर ही निर्भर करेगा कि वह परीक्षा देना चाहता है या नहीं. वहीं सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि जो छात्र यह परीक्षा देने का विकल्प चुनेंगे, उन छात्रों द्वारा इन परीक्षा में प्राप्त अंकों को ही अंतिम अंक माना जाएगा.