नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी अभिभावकों को बच्चों का दाखिला कराने से पहले स्कूलों की अच्छे से जांच करने के निर्देश दिए हैं. इसको लेकर सीबीएसई का कहना है कि कई स्कूल सीबीएसई से मान्यता प्राप्त होने या सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई कराने को लेकर फर्जी दावे कर रहे हैं जबकि सीबीएसई द्वारा उन्हें अब तक मान्यता नहीं दी गई है.
फर्ज़ी स्कूलों से सावधान
वहीं सीबीएसई ने नए सत्र में अपने बच्चों का दाखिला स्कूलों में कराने से पहले अभिभावकों को सलाह दी है कि वह स्कूल की अच्छे से जांच कर लें. इसको लेकर सीबीएसई की ओर से अभिभावकों के लिए निर्देश जारी किया गया है कि अभिभावक फर्ज़ी स्कूलों से सावधान रहें और सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों और गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों का विवरण देखकर ही बच्चे का दाखिला करवाएं.
अभिभावकों को गुमराह कर रहे हैं स्कूल
बता दें कि सीबीएसई के संज्ञान में यह बात आई है कि कई स्कूल अपने नोटिस बोर्ड, वेबसाइट और अन्य प्रमुख जगहों पर 'टू बी एफिलिएटिड विद सीबीएसई' या 'बेस्ड ऑन सीबीएसई पेटर्न' बता रहे हैं.
ऐसे में सीबीएसई ने अभिभावकों को आगाह किया है कि वह इन स्कूलों के झांसे में ना आए और सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbseaff.nic.in पर मान्यताप्राप्त और गैर मान्यताप्राप्त स्कूलों की सूची को देखकर ही दाखिला प्रक्रिया आगे बढ़ाएं.
वहीं सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि उनके पास कई स्कूलों के मान्यता के लिए आवेदन आए हैं जिनमें से कई आवेदन रद्द कर दिए गए हैं और कई अभी विचाराधीन है. साथ ही कई स्कूल ऐसे भी हैं जिन्होंने मान्यता के लिए कोई आवेदन किया ही नहीं है पर वह फर्जी तरीके से अभिभावकों को झांसा देकर बच्चों का दाखिला ले रहे हैं.