ETV Bharat / state

CBSE छठी से आठवीं तक के छात्रों को सिखाएगा हैंडीक्राफ्ट स्किल, लॉन्च की स्टूडेंट हैंडबुक - छात्रों को सिखाएगा हैंडीक्राफ्ट स्किल

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हस्तशिल्प और कालीन क्षेत्र कौशल परिषद (Handicrafts and Carpet Sector Skill Council) के सहयोग से 'हस्तशिल्प' (Handicraft) पर कौशल मॉड्यूल के लिए एक स्टूडेंट पुस्तिका (Student Handbook) लॉन्च की है. कक्षा 6 से 8 के लिए 12 घंटे की अवधि के कौशल मॉड्यूल के रूप में 'हस्तशिल्प' की पेशकश की जाएगी.

CBSE launches handbook in Handicrafts for Class 6 to 8
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 5:23 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हस्तशिल्प और कालीन क्षेत्र कौशल परिषद (Handicrafts and Carpet Sector Skill Council) में साथ छात्रों में हैंडीक्राफ्ट (Handicraft) स्किल को बढ़ावा देने के लिए स्टूडेंट हैंडबुक (Student Handbook) लॉन्च की है. यह हैंडीक्राफ्ट स्किल मॉड्यूल 6 से 8वीं क्लास के छात्रों के लिए होगा. यह हैंडीक्राफ्ट स्किल मॉड्यूल में प्रैक्टिकल पर जोर रहेगा. बता दें कि यह हैंडबुक दो मॉड्यूल कवर करेगा, जिसमें पेपर माचे और फैशन ज्वेलरी शामिल हैं.


अब तक 700 से अधिक स्कूलों ने मॉड्यूल पर काम करना शुरू किया

वहीं डॉ. विश्वजीत साह, डायरेक्टर ( स्किल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग ) सीबीएसई (CBSE) ने कहा कि इसको लेकर अभी से 700 से अधिक स्कूलों ने इस मॉड्यूल पर काम करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें-CBSE 12th Result : स्कूलों की तकनीकी रूप से मदद करेगा बोर्ड

उन्होंने कहा कि इसको लेकर CBSE छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग देगा. वहीं ओपी प्रहलड़क, चेयरमैन, एचसीएसएससी ने कहा कि हैंडीक्राफ्ट का यह मॉड्यूल छात्रों में क्रिएटिविटी, प्लानिंग स्किल, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल और रचनात्मक भाव को बढ़ाने में सहायक साबित होगी.

ये भी पढ़ें-CBSE 12th Result : मूल्यांकन को लेकर सुनिए क्या कह रहे हैं छात्र

ये भी पढ़ें-Cbse : छात्रों को ऑनलाइन मिलेगा डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हस्तशिल्प और कालीन क्षेत्र कौशल परिषद (Handicrafts and Carpet Sector Skill Council) में साथ छात्रों में हैंडीक्राफ्ट (Handicraft) स्किल को बढ़ावा देने के लिए स्टूडेंट हैंडबुक (Student Handbook) लॉन्च की है. यह हैंडीक्राफ्ट स्किल मॉड्यूल 6 से 8वीं क्लास के छात्रों के लिए होगा. यह हैंडीक्राफ्ट स्किल मॉड्यूल में प्रैक्टिकल पर जोर रहेगा. बता दें कि यह हैंडबुक दो मॉड्यूल कवर करेगा, जिसमें पेपर माचे और फैशन ज्वेलरी शामिल हैं.


अब तक 700 से अधिक स्कूलों ने मॉड्यूल पर काम करना शुरू किया

वहीं डॉ. विश्वजीत साह, डायरेक्टर ( स्किल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग ) सीबीएसई (CBSE) ने कहा कि इसको लेकर अभी से 700 से अधिक स्कूलों ने इस मॉड्यूल पर काम करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें-CBSE 12th Result : स्कूलों की तकनीकी रूप से मदद करेगा बोर्ड

उन्होंने कहा कि इसको लेकर CBSE छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग देगा. वहीं ओपी प्रहलड़क, चेयरमैन, एचसीएसएससी ने कहा कि हैंडीक्राफ्ट का यह मॉड्यूल छात्रों में क्रिएटिविटी, प्लानिंग स्किल, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल और रचनात्मक भाव को बढ़ाने में सहायक साबित होगी.

ये भी पढ़ें-CBSE 12th Result : मूल्यांकन को लेकर सुनिए क्या कह रहे हैं छात्र

ये भी पढ़ें-Cbse : छात्रों को ऑनलाइन मिलेगा डुप्लीकेट डॉक्यूमेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.