नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित होने वाली सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के आवेदन फॉर्म में सुधार करने का 10 अक्टूबर अंतिम दिन है, जिसके बाद आवेदक फॉर्म में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं कर पाएंगे.
बता दें कि सीटीईटी की परीक्षा के लिए आवेदक नवंबर माह के तीसरे सप्ताह से एडमिट कार्ड सीबीएसई या सीटीईटी के अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. यह परीक्षा 8 दिसंबर को देश भर में आयोजित की जाएगी.
ये हैं आवेदन की तारीख
सीबीएसई द्वारा आयोजित सीटीईटी की परीक्षा के लिए आवेदन 30 सितंबर तक किए गए हैं. वहीं 3 अक्टूबर दोपहर 3:30 बजे तक परीक्षा शुल्क जमा की गई है. इसके अलावा आवेदनकर्ता 10 अक्टूबर तक अपना नाम, पिता का नाम, मां का नाम, जन्मतिथि, श्रेणी, परीक्षा केंद्र का विकल्प, विषयों, पेपर भाषा, घर का पता में सुधार कर सकते हैं.
आवेदनकर्ता एक बार फॉर्म में सुधार कर सकते हैं
बता दें कि फॉर्म में आवेदनकर्ता केवल एक बार ही सुधार कर सकते हैं. ऐसे में आवेदनकर्ताओं को सीबीएसई की ओर से सलाह दी गई है कि फॉर्म में सुधार करते वक्त सावधानी बरतें क्योंकि 10 अक्टूबर के बाद किसी भी तरह से फॉर्म में सुधार करने का मौका नहीं मिलेगा. वहीं आवेदनकर्ता नवंबर माह के तीसरे सप्ताह से एडमिट कार्ड सीबीएसई या सीटीईटी की अधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.