ETV Bharat / state

सीबीएसई कंपार्टमेंट की परीक्षा आज से शुरू, लाखों छात्र दे रहे हैं परीक्षा - delhi latest news

10वीं और 12वीं क्लास की सीबीएसई कंपार्टमेंट की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान परीक्षा आयोजित कराने को लेकर अभिभावकों और छात्रों से जब बात की, तो इस परीक्षा को लेकर अभिभावक बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए.

cbse compartment examination of class 10th and 12th has started from today
CBSE कंपार्टमेंट की परीक्षा
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 12:11 PM IST

नई दिल्ली: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट की परीक्षा शुरू हो गई है. वहीं इस परीक्षा में कोरोना वायरस नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इस परीक्षा को लेकर अभिभावकों और छात्रों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली.

परीक्षा को लेकर छात्र-अभिभावकों की राय

परीक्षा में कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात बरते जा रहे हैं. छात्रों को प्रवेश थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइज करने के बाद ही दिया गया. परीक्षा केंद्र पर सभी छात्र और शिक्षकों को मास्क पहनना अनिवार्य है, लेकिन अभिभावक परीक्षा के दौरान बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए, तो वहीं बच्चों ने परीक्षा को जरूरी बताया है.



थर्मल स्कैनिंग और दूरी का ध्यान रखकर मिला प्रवेश

बता दें कि 10वीं और 12वीं क्लास की कंपार्टमेंट की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. ये परीक्षा 29 सितंबर तक चलेगी. वहीं परीक्षा के दौरान केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देश के मुताबिक कोरोना नियमों का प्रवेश के दौरान सख्ती से पालन किया गया. वहीं परीक्षा के दौरान सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है. बता दें कि छात्रों को सेनेटाइजर, पानी की बोतल परीक्षा केंद्र में ले जाने की इजाजत दी गई है.


परीक्षा को लेकर अभिभावक चिंतित


वहीं बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान परीक्षा आयोजित कराने को लेकर अभिभावकों और छात्रों से जब बात की, तो इस परीक्षा को लेकर अभिभावक बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए. एक अभिभावक ने कहा कि जिस तरीके से कोरोना के केस से लगातार बढ़ रहे हैं. सीबीएसई को परीक्षा का दूसरा विकल्प भी देखना चाहिए था.

वहीं एक और अभिभावक ने कहा कि बच्चे परीक्षा के दौरान पूरी सावधानी बरत रहे हैं, लेकिन फिर भी मन में एक डर है. परीक्षा को लेकर जब छात्रों से बात की, तो उन्होंने कहा कि जब अब सब कुछ धीरे-धीरे खुल रहा है तो परीक्षा भी जरूरी है. ये हमारे भविष्य का सवाल है. छात्रों ने कहा कि हम परीक्षा के दौरान खुद को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना नियमों का पालन कर रहे हैं.


ढाई लाख से अधिक छात्र दे रहे हैं परीक्षा

बता दें कि कंपार्टमेंट की परीक्षा 29 सितंबर तक चलेगी. इस परीक्षा में दसवीं क्लास के 1,50,198 और 12वीं क्लास से 87,651 छात्र परीक्षा दे रहे हैं. वहीं परीक्षा को लेकर देशभर 1,268 और दिल्ली में 267 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

नई दिल्ली: सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट की परीक्षा शुरू हो गई है. वहीं इस परीक्षा में कोरोना वायरस नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. इस परीक्षा को लेकर अभिभावकों और छात्रों की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिली.

परीक्षा को लेकर छात्र-अभिभावकों की राय

परीक्षा में कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात बरते जा रहे हैं. छात्रों को प्रवेश थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइज करने के बाद ही दिया गया. परीक्षा केंद्र पर सभी छात्र और शिक्षकों को मास्क पहनना अनिवार्य है, लेकिन अभिभावक परीक्षा के दौरान बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए, तो वहीं बच्चों ने परीक्षा को जरूरी बताया है.



थर्मल स्कैनिंग और दूरी का ध्यान रखकर मिला प्रवेश

बता दें कि 10वीं और 12वीं क्लास की कंपार्टमेंट की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. ये परीक्षा 29 सितंबर तक चलेगी. वहीं परीक्षा के दौरान केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए दिशा निर्देश के मुताबिक कोरोना नियमों का प्रवेश के दौरान सख्ती से पालन किया गया. वहीं परीक्षा के दौरान सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है. बता दें कि छात्रों को सेनेटाइजर, पानी की बोतल परीक्षा केंद्र में ले जाने की इजाजत दी गई है.


परीक्षा को लेकर अभिभावक चिंतित


वहीं बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान परीक्षा आयोजित कराने को लेकर अभिभावकों और छात्रों से जब बात की, तो इस परीक्षा को लेकर अभिभावक बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए. एक अभिभावक ने कहा कि जिस तरीके से कोरोना के केस से लगातार बढ़ रहे हैं. सीबीएसई को परीक्षा का दूसरा विकल्प भी देखना चाहिए था.

वहीं एक और अभिभावक ने कहा कि बच्चे परीक्षा के दौरान पूरी सावधानी बरत रहे हैं, लेकिन फिर भी मन में एक डर है. परीक्षा को लेकर जब छात्रों से बात की, तो उन्होंने कहा कि जब अब सब कुछ धीरे-धीरे खुल रहा है तो परीक्षा भी जरूरी है. ये हमारे भविष्य का सवाल है. छात्रों ने कहा कि हम परीक्षा के दौरान खुद को सुरक्षित रखने के लिए कोरोना नियमों का पालन कर रहे हैं.


ढाई लाख से अधिक छात्र दे रहे हैं परीक्षा

बता दें कि कंपार्टमेंट की परीक्षा 29 सितंबर तक चलेगी. इस परीक्षा में दसवीं क्लास के 1,50,198 और 12वीं क्लास से 87,651 छात्र परीक्षा दे रहे हैं. वहीं परीक्षा को लेकर देशभर 1,268 और दिल्ली में 267 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.