ETV Bharat / state

सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जल्द, 17-22 जुलाई के बीच हुई थी परीक्षा - Central Board of Secondary Education

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं-बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जल्द जारी किया जाएगा. सीबीएसई का कहना है कि कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम तैयार किया जा रहा है. जल्द ही परिणाम जारी किये जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 30, 2023, 12:52 PM IST

नई दिल्ली: दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल छात्रों को अपने परिणाम का इंतजार है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा जल्द ही दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे. हालांकि, सीबीएसई ने इसके लिए कोई तारीख तय नहीं की है. सीबीएसई का कहना है कि कंपार्टमेंट परीक्षा 22 जुलाई को खत्म हुई है. परीक्षा परिणाम तैयार किया जा रहा है. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही परिणाम जारी किए जाएंगे.

जानकारी के लिए बताते चलें कि इस साल मई में दसवीं और बारहवीं का परिणाम जारी किये गए थे. उसमें जिन छात्रों की कंपार्टमेंट आई थी, उन्हें सीबीएसई ने दोबारा अपना परिणाम सुधारने के लिए एक मौका दिया था. सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा 17 जुलाई से 22 जुलाई के बीच आयोजित की गई.

फेक वेबसाइट से बचें, सीबीएसई की वेबसाइट देखें
परीक्षा के परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किये जाएंगे. चूंकि छात्रों को अपना परिणाम जानना है. इसलिए वह लगातार सोशल मीडिया पर सर्च कर रहे हैं. छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम जानने के संबंध में फेक वेबसाइट और फेक न्यूज से बचें. परिणाम के संबंध में सिर्फ सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर ही सर्च करें. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाए. यहां सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 का लिंक होगा. इस लिंक पर क्लिक करें और रोल नंबर, अन्य जानकारी देकर छात्र परिणाम देख सकते हैं. साल 2024 में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी. 55 दिनों तक चलने वाली यह परीक्षा 10 अप्रैल तक चलेगी.

नई दिल्ली: दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल छात्रों को अपने परिणाम का इंतजार है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा जल्द ही दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे. हालांकि, सीबीएसई ने इसके लिए कोई तारीख तय नहीं की है. सीबीएसई का कहना है कि कंपार्टमेंट परीक्षा 22 जुलाई को खत्म हुई है. परीक्षा परिणाम तैयार किया जा रहा है. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही परिणाम जारी किए जाएंगे.

जानकारी के लिए बताते चलें कि इस साल मई में दसवीं और बारहवीं का परिणाम जारी किये गए थे. उसमें जिन छात्रों की कंपार्टमेंट आई थी, उन्हें सीबीएसई ने दोबारा अपना परिणाम सुधारने के लिए एक मौका दिया था. सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षा 17 जुलाई से 22 जुलाई के बीच आयोजित की गई.

फेक वेबसाइट से बचें, सीबीएसई की वेबसाइट देखें
परीक्षा के परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किये जाएंगे. चूंकि छात्रों को अपना परिणाम जानना है. इसलिए वह लगातार सोशल मीडिया पर सर्च कर रहे हैं. छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा के परिणाम जानने के संबंध में फेक वेबसाइट और फेक न्यूज से बचें. परिणाम के संबंध में सिर्फ सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर ही सर्च करें. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक साइट cbse.gov.in पर जाए. यहां सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 का लिंक होगा. इस लिंक पर क्लिक करें और रोल नंबर, अन्य जानकारी देकर छात्र परिणाम देख सकते हैं. साल 2024 में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी. 55 दिनों तक चलने वाली यह परीक्षा 10 अप्रैल तक चलेगी.

ये भी पढ़ें: CBSE 10th Results: सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम किए जारी, दिल्ली ईस्ट रीजन के 88.30 फीसदी विद्यार्थी हुए पास


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.