ETV Bharat / state

CBSE Board Exam: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से, 38 लाख से ज्यादा छात्र देंगे परीक्षा - cbse board exam date

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं. इसमें कुल 38 लाख से ज्यादा छात्र एग्जाम देंगे, जिसे देश भर के 7250 से अधिक केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा.

Etv Bharatf
Etv Bharatf
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 10:23 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 15 फरवरी से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है. बोर्ड परीक्षा में इस साल कुल 38 लाख 83 हजार 710 छात्र शामिल होंगे. इस बात की जानकारी सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने दी है. उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलेंगी.

बोर्ड परीक्षा का आयोजन देश भर के 7250 से अधिक केंद्रों पर होगा. इसके अलावा 26 देशों में भी परीक्षा आयोजित की जाएंगी. यहां जानकारी के लिए बताते चले कि बुधवार से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में दसवीं का पहला पेपर पेंटिंग और बारहवीं का इंटरप्रिन्योरशिप की परीक्षा होगी.

इतने दिन चलेगी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा: सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि दसवीं की बोर्ड परीक्षा 16 दिन चलेगी, जो 21 मार्च को खत्म हो जाएगी. वहीं दूसरी तरफ बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 36 दिन चलेगी और 5 अप्रैल को परीक्षा का समापन होगा. संयम ने बताया कि दसवीं कक्षा में, सीबीएसई 76 विषयों में और बारहवीं कक्षा में 115 विषयों में परीक्षा आयोजित करेगा. कुल 191 विषयों के लिए परीक्षा चलेगी. सीबीएसई ने भारत और विदेशों में 26 देशों में परीक्षाओं के संचालन के लिए विस्तृत व्यवस्था की है.

इसे भी पढ़ें: बुराड़ी के पास डिवाइडर से टकराया स्कूटर, 14 वर्षीय नाबालिग की हुई मौत, 2 लोग घायल

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि परीक्षाओं के संचालन के लिए सभी महत्वपूर्ण जानकारी परीक्षा केंद्रों पर सभी जिम्मेदार अधिकारियों को दी जाती है, सीबीएसई ने सभी हितधारकों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि छात्र बिना किसी तनाव के परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं, सीबीएसई ने समय सारिणी इस तरह से तय की है कि छात्रों को सभी विषयों में परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल रहा है. सभी परीक्षा केंद्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए केंद्रों द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

दसवीं और बारहवीं में इतने मेल-फीमेल: सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि दसवीं के लिए कुल 2186940 छात्र बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेंगे. वहीं, इसमें मेल स्टूडेंट्स की संख्या 1247364 है. वहीं फीमेल कैंडिडेट की संख्या 939566 है. वहीं बारहवीं के लिए 6759 परीक्षा सेंटर पर कुल 1696770 छात्र शामिल होंगे. जिसमें मेल कैंडिडेट 951332 और फीमेल कैंडिडेट 745433 शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें: DU की नई आंतरिक मूल्यांकन योजना के खिलाफ SFI का हल्ला बोल, जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से 15 फरवरी से दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है. बोर्ड परीक्षा में इस साल कुल 38 लाख 83 हजार 710 छात्र शामिल होंगे. इस बात की जानकारी सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने दी है. उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलेंगी.

बोर्ड परीक्षा का आयोजन देश भर के 7250 से अधिक केंद्रों पर होगा. इसके अलावा 26 देशों में भी परीक्षा आयोजित की जाएंगी. यहां जानकारी के लिए बताते चले कि बुधवार से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा में दसवीं का पहला पेपर पेंटिंग और बारहवीं का इंटरप्रिन्योरशिप की परीक्षा होगी.

इतने दिन चलेगी दसवीं और बारहवीं की परीक्षा: सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि दसवीं की बोर्ड परीक्षा 16 दिन चलेगी, जो 21 मार्च को खत्म हो जाएगी. वहीं दूसरी तरफ बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 36 दिन चलेगी और 5 अप्रैल को परीक्षा का समापन होगा. संयम ने बताया कि दसवीं कक्षा में, सीबीएसई 76 विषयों में और बारहवीं कक्षा में 115 विषयों में परीक्षा आयोजित करेगा. कुल 191 विषयों के लिए परीक्षा चलेगी. सीबीएसई ने भारत और विदेशों में 26 देशों में परीक्षाओं के संचालन के लिए विस्तृत व्यवस्था की है.

इसे भी पढ़ें: बुराड़ी के पास डिवाइडर से टकराया स्कूटर, 14 वर्षीय नाबालिग की हुई मौत, 2 लोग घायल

उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि परीक्षाओं के संचालन के लिए सभी महत्वपूर्ण जानकारी परीक्षा केंद्रों पर सभी जिम्मेदार अधिकारियों को दी जाती है, सीबीएसई ने सभी हितधारकों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि छात्र बिना किसी तनाव के परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं, सीबीएसई ने समय सारिणी इस तरह से तय की है कि छात्रों को सभी विषयों में परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल रहा है. सभी परीक्षा केंद्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए केंद्रों द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

दसवीं और बारहवीं में इतने मेल-फीमेल: सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि दसवीं के लिए कुल 2186940 छात्र बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेंगे. वहीं, इसमें मेल स्टूडेंट्स की संख्या 1247364 है. वहीं फीमेल कैंडिडेट की संख्या 939566 है. वहीं बारहवीं के लिए 6759 परीक्षा सेंटर पर कुल 1696770 छात्र शामिल होंगे. जिसमें मेल कैंडिडेट 951332 और फीमेल कैंडिडेट 745433 शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें: DU की नई आंतरिक मूल्यांकन योजना के खिलाफ SFI का हल्ला बोल, जानिए पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.