नई दिल्ली: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा जारी है. शुक्रवार को 12वीं कक्षा के लिए अंग्रेजी का पेपर आयोजित किया गया. सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक छात्रों ने परीक्षा दी. तीन घंटे चले इस परीक्षा में छात्रों से 80 नंबर के सवाल पूछे गए. रीडिंग, राइटिंग और लिटरेचर सेक्शन से अंग्रेजी में सवाल थे. हालांकि, ज्यादातर छात्रों ने अपनी राय में अंग्रेजी पेपर को आसान बताया. इस दौरान परीक्षा केंद्र से बाहर छात्रों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली. वहीं, कुछ छात्र रीडिंग वाले सेक्शन को कठिन बताया.
छात्र बोले- 80 में 60 नंबर पक्के: राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरोजनी नगर में बोर्ड एग्जाम का सेंटर पड़ा है. यहां पर अंग्रेजी पेपर की परीक्षा देने के बाद छात्रों ने बताया कि वह जितनी तैयारी करके आए थे, अधिकतर प्रश्न उससे ही पूछा गया. हालांकि कुछ छात्रों ने बताया कि उन्हें एडवर्टाइजमेंट नोट और रीडिंग सेक्शन बनाने में दिक्कत महसूस हुई. वहीं कई अन्य छात्र जिनका पेपर बढ़िया गया, उनका कहना था कि शिक्षा विभाग का स्पोर्ट मैटेरियल की वजह से बेहतर तैयारी करने में मदद मिली, जिससे हमें 80 में से 60 नंबर जरूर मिल जाएंगे.
अंग्रेजी पेपर के बारे में छात्रों की राय: अंग्रेजी के पहले सेक्शन रीडिंग स्किल्स में 20 अंकों का एक पैसेज था. जिसमें तीन सवाल के जवाब देने थे. इसके साथ ही साथ अंग्रेजी किताब के चैप्टर से 7 क्वेश्चन पूछे गए. एक प्रश्न महात्मा गांधी से जुड़ा हुआ था. वहीं लिटरेचर सेक्शन में छोटे-छोटे पैसेज पूछे गए. जिन छात्रों ने कविता से संबंधित चैप्टर पढ़ा होगा, उनके लिए यह सेक्शन आसान रहा.
ये भी पढ़ें: AAP नेताओं को दिल्ली HC का आदेश, सोशल मीडिया से हटाएं श्याम जाजू से जुड़ी आपत्तिजनक पोस्ट
इसके अलावा 120 से 150 शब्दों में छात्रों को एक लेटर लिखना था. जिसमें उन्हें स्कूल में होने वाले एनुअल प्रोग्राम से संबंधित नोटिस के बारे में बताना था. हालांकि, इसके लिए छात्रों ने आसान टॉपिक का प्रयोग किया. छात्रों से सवाल था. एक निजी कंपनी है. इस निजी कंपनी को एक मैनेजर की जरूरत है. इस पर एक शॉर्ट एडवरटाइजमेंट बनाओ. इसके अलावा अंग्रेजी के कुछ खाली स्थान भरने के लिए भी सवाल पूछे गए. इसके अलावा प्रिंट मीडिया, डिजिटल मीडिया के इस्तेमाल पर एक ग्राफ के जरिए सवाल पूछे गए.
ये भी पढ़ें: Youtube Multi Language Audio Feature : क्रिएटर्स को कई भाषाओं में वीडियो डब करने की सुविधा देता है यूट्यूब