नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं की परीक्षा परिणाम को तैयार करने को लेकर सभी जरूरी दिशा निर्देश जारी किये हुए हैं. बता दें कि परीक्षा परिणाम प्री बोर्ड में छात्रों को मिले अंक के आधार पर किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः-CBSE: सात सदस्यीय समिति तैयार करेगी 10वीं का रिजल्ट, परीक्षा परिणाम देना होगी चुनौती
ऐसे में उन छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, जो किन्ही कारणों से अपनी प्री बोर्ड की परीक्षा नहीं दे पाए हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए विकल्प के तौर पर सभी स्कूलों को अब टेलीफोन के जरिए ऐसे छात्रों का असेसमेंट लेने के निर्देश दिए गए हैं और उसी के आधार पर छात्रों को अंक दिए जाएंगे.
महामारी के चलते कई छात्र नहीं दे पाए हैं परीक्षा
बता दें कि दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे ऐसे परिवारों से आते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है. साथ उनमें से ज्यादातर कंस्ट्रक्शन वर्कर या अन्य जगहों पर काम करने वाले मजदूर वर्ग होते हैं, जो कोविड के चलते कामकाज ठप होने से अपने प्रदेशों को वापस लौट गए हैं.
यह भी पढ़ेंः-'CBSE Dost for Life' एप से छात्रों की होगी काउंसिलिंग
ऐसे में बहुत से बच्चे ऐसे रहे जिन्होंने प्री बोर्ड की या तो कुछ विषयों की परीक्षा नहीं दी या किसी भी विषय की परीक्षा नहीं दी है. वहीं सीबीएसई द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत छात्रों का परीक्षा परिणाम प्री बोर्ड में मिले अंकों के आधार पर तैयार किया जाना है. ऐसे में शिक्षकों के सामने यह बड़ी समस्या थी की जिन बच्चों ने परीक्षा नहीं दी उनका परीक्षा परिणाम कैसे तैयार किया.
टेलीफोन के जरिये होगा छात्रों का असेसमेंट
वहीं सीबीएसई द्वारा जारी किए गए सर्कुलर में स्पष्ट किया गया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब संभव नहीं है कि किसी भी बच्चे को स्कूल बुलाकर उसकी परीक्षा ली जाए. ऐसे में विकल्प के तौर पर टेलीफोन के जरिए असेसमेंट लेने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः-CBSE: 10वीं में बेसिक गणित से पढ़ने वाले छात्र भी 11वीं में कर सकेंगे मैथ्स की पढ़ाई
यानी ऐसे बच्चे जो शिक्षकों से संपर्क में हैं, लेकिन किसी कारण से अपनी प्री बोर्ड की परीक्षा नहीं दे पाए हैं. शिक्षक उन बच्चों का टेलीफोन के जरिए असेसमेंट लेंगे और उसका बाकायदा रिकॉर्ड भी रखेंगे जिसके आधार पर उन्हें अंक दिए जाएंगे.