ETV Bharat / state

दिल्ली आबकारी नीति मामला: मनीष सिसोदिया के दफ्तर से CBI ने जब्त किया कंप्यूटर - CBI raided Delhi Deputy CM Manish Sisodia office

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दिल्ली सचिवालय स्थित कार्यालय पर शनिवार को छापा मारा. इस दौरान टीम उनके दफ्तर से एक कंप्यूटर अपने साथ ले गई. सीबीआई अधिकारियों ने कहा है कि इसे तलाशी या छापा नहीं कहा जा सकता.

दिल्ली सचिवालय स्थित कार्यालय पर CBI का छापा
दिल्ली सचिवालय स्थित कार्यालय पर CBI का छापा
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 4:21 PM IST

Updated : Jan 15, 2023, 7:35 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सचिवालय स्थित उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर शनिवार को पहुंची सीबीआई टीम अपने साथ एक कंप्यूटर ले गई. सूत्रों के मुताबिक, यह कंप्यूटर उनकी जांच में मदद करेगा. इस छापे पर सीबीआई अधिकारियों ने कहा है कि टीम, उपमुख्यमंत्री के कार्यालय से कुछ दस्तावेज लेने के लिए पहुंची थी, इसे कोई छापा या तलाशी नहीं कहा जा सकता.

दरअसल शनिवार को सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दिल्ली सचिवालय स्थित कार्यालय पर छापा मारा था. सिसोदिया का दफ्तर सचिवालय की छठी मंजिल पर है. इससे पहले अगस्त महीने में भी दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में घोटाले की खिलाफ दर्ज मामले में सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री के आवास पर छापा मारा था. मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'आज फिर CBI मेरे दफ्तर पहुंची है. उनका स्वागत है. इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली. मेरे खिलाफ न कुछ मिला है और न मिलेगा, क्योंकि मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है. ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है.'

  • आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुँची है. उनका स्वागत है.
    इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलशे, मेरे गाँव तक में छानबीन करा ली.मेरे ख़िलाफ़ न कुछ मिला हैं न मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ ग़लत किया ही नहीं है. ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है.

    — Manish Sisodia (@msisodia) January 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

19 अगस्त को उनके आवास पर पड़ी थी रेडः दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने 17 अगस्त को सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने FIR दर्ज की थी. इसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आबकारी आयुक्त अर्व गोपी कृष्ण, आबकारी उपायुक्त आनंद तिवारी जैसे लोगों के नाम शामिल थे. इसके ठीक दो दिन बाद, 19 अगस्त को सीबीआई उनके आवास पर रेड करने पहुंची थी. वहीं उन्हें 17 अक्टूबर को सीबीआई दफ्तर में भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. साथ ही उनके गाजियाबाद स्थित बैंक अकाउंट की तलाशी भी ली गई थी.

दरअसल मनीष सिसोदिया के खिलाफ आरोप है कि जब आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों के लिए लाइसेंस जारी किए तो इस दौरान मनीष सिसोदिया द्वारा कुल प्राइवेट वेंडर्स को 144 करोड़ 36 लाख रुपये का फायदा पहुंचाया. आरोप है कि उन्होंने लाइसेंस फीस माफ कर प्राइवेट वेंडर्स को इसका फायदा पहुंचाया.

CBI और ED की चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहींः दिल्ली शराब नीति घोटाले में CBI ने 10 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिसमें दिल्ली के डिप्टी CM सिसोदिया का नाम नहीं है. इसमें सात लोगों को आरोपी बनाया गया है. CBI ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में ये चार्जशीट दाखिल की. वहीं ईडी ने भी इस मामले में दो चार्जशीट अब तक दाखिल कर चुकी है. लेकिन इसमें भी सिसोदिया का नाम नहीं है. ईडी की चार्जशीट में 12 लोगों के नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- झुग्गियों को हटाए जाने के खिलाफ AAP का बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रियाः वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने कहा कि भाजपाइयों के पास सिर्फ आम आदमी पार्टी के नेताओं का उत्पीड़न करने का काम बचा है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने 14 घंटे छापेमारी की. इसके बाद भी बेनामी संपत्ति, एक रुपए की बरामदगी और किसी प्रकार के भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिला.

वहीं, आप सांसद संजय सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट किया- CBI का दुरुपयोग, दिल्ली के उपमुख्यंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली के लाखों बच्चो को अच्छी शिक्षा देने की सजा मिल रही है. जितने चाहे छापे मार लो मोदी जी, ना घर में कुछ मिला, ना गांव में, ना बैंक खाते में, ना दफ्तर में कुछ मिला, क्योंकि जब कोई भ्रष्टाचार किया ही नहीं तो मिलेगा क्या? मोदी-बीजेपी जितने भी प्रहार अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों पर कर लें, दिल्ली का काम रुकने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: आरी से किए गए थे टुकड़े, एम्स मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट

नई दिल्ली: दिल्ली सचिवालय स्थित उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर शनिवार को पहुंची सीबीआई टीम अपने साथ एक कंप्यूटर ले गई. सूत्रों के मुताबिक, यह कंप्यूटर उनकी जांच में मदद करेगा. इस छापे पर सीबीआई अधिकारियों ने कहा है कि टीम, उपमुख्यमंत्री के कार्यालय से कुछ दस्तावेज लेने के लिए पहुंची थी, इसे कोई छापा या तलाशी नहीं कहा जा सकता.

दरअसल शनिवार को सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दिल्ली सचिवालय स्थित कार्यालय पर छापा मारा था. सिसोदिया का दफ्तर सचिवालय की छठी मंजिल पर है. इससे पहले अगस्त महीने में भी दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में घोटाले की खिलाफ दर्ज मामले में सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री के आवास पर छापा मारा था. मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'आज फिर CBI मेरे दफ्तर पहुंची है. उनका स्वागत है. इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली. मेरे खिलाफ न कुछ मिला है और न मिलेगा, क्योंकि मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है. ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है.'

  • आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुँची है. उनका स्वागत है.
    इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलशे, मेरे गाँव तक में छानबीन करा ली.मेरे ख़िलाफ़ न कुछ मिला हैं न मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ ग़लत किया ही नहीं है. ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है.

    — Manish Sisodia (@msisodia) January 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

19 अगस्त को उनके आवास पर पड़ी थी रेडः दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने 17 अगस्त को सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने FIR दर्ज की थी. इसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आबकारी आयुक्त अर्व गोपी कृष्ण, आबकारी उपायुक्त आनंद तिवारी जैसे लोगों के नाम शामिल थे. इसके ठीक दो दिन बाद, 19 अगस्त को सीबीआई उनके आवास पर रेड करने पहुंची थी. वहीं उन्हें 17 अक्टूबर को सीबीआई दफ्तर में भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था. साथ ही उनके गाजियाबाद स्थित बैंक अकाउंट की तलाशी भी ली गई थी.

दरअसल मनीष सिसोदिया के खिलाफ आरोप है कि जब आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों के लिए लाइसेंस जारी किए तो इस दौरान मनीष सिसोदिया द्वारा कुल प्राइवेट वेंडर्स को 144 करोड़ 36 लाख रुपये का फायदा पहुंचाया. आरोप है कि उन्होंने लाइसेंस फीस माफ कर प्राइवेट वेंडर्स को इसका फायदा पहुंचाया.

CBI और ED की चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नहींः दिल्ली शराब नीति घोटाले में CBI ने 10 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिसमें दिल्ली के डिप्टी CM सिसोदिया का नाम नहीं है. इसमें सात लोगों को आरोपी बनाया गया है. CBI ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में ये चार्जशीट दाखिल की. वहीं ईडी ने भी इस मामले में दो चार्जशीट अब तक दाखिल कर चुकी है. लेकिन इसमें भी सिसोदिया का नाम नहीं है. ईडी की चार्जशीट में 12 लोगों के नाम शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- झुग्गियों को हटाए जाने के खिलाफ AAP का बीजेपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रियाः वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने कहा कि भाजपाइयों के पास सिर्फ आम आदमी पार्टी के नेताओं का उत्पीड़न करने का काम बचा है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने 14 घंटे छापेमारी की. इसके बाद भी बेनामी संपत्ति, एक रुपए की बरामदगी और किसी प्रकार के भ्रष्टाचार का कोई सबूत नहीं मिला.

वहीं, आप सांसद संजय सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट किया- CBI का दुरुपयोग, दिल्ली के उपमुख्यंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली के लाखों बच्चो को अच्छी शिक्षा देने की सजा मिल रही है. जितने चाहे छापे मार लो मोदी जी, ना घर में कुछ मिला, ना गांव में, ना बैंक खाते में, ना दफ्तर में कुछ मिला, क्योंकि जब कोई भ्रष्टाचार किया ही नहीं तो मिलेगा क्या? मोदी-बीजेपी जितने भी प्रहार अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों पर कर लें, दिल्ली का काम रुकने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: आरी से किए गए थे टुकड़े, एम्स मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट

Last Updated : Jan 15, 2023, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.