नई दिल्ली: व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ 'भारत ई-मार्केट' लॉन्च किया है, जिस पर कैट ने दिसंबर 2021 तक 7 लाख व्यापारियों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है.
इस ऐप के बारे में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इस ऐप पर कोई भी चीनी सामान नहीं होगा और इस ऐप के जरिए हम भारतीय बाजार को आगे बढ़ाएंगे.
ये भी पढ़ें- शाहीन बाग के PFI दफ्तर पहुंची UP STF, की पूछताछ
ये भी पढ़ें- नारी तू नारायणी: ये शानदार ऐप करेंगे आपकी हिफाजत, जानिए कैसे किए जाते हैं इस्तेमाल
2023 तक एक करोड़ व्यापारियों को जोड़ेंगे
प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि देश में कुल 8 करोड़ व्यापारी हैं और इस 'भारत ई मार्केट' से दिसंबर 2021 तक 7 लाख व्यापारियों को जोड़ने का कैट ने लक्ष्य रखा है. वहीं 2023 तक एक करोड़ व्यापारियों को जोड़कर हम देश का सबसे बड़ा ई-पोर्टल बन जाएंगे और इस पोर्टल की खास बात यह है कि इस पर जो व्यापारी जुड़ेंगे. उनकी खुद की पहचान होगी जब भी कोई इस पोर्टल से खरीदारी करेगा तो उसे दुकान और जिस व्यापारी से खरीदारी कर रहा है. उसका पूरा पता और जानकारी ग्राहक के पास मौजूद होगी.
अप्रैल से खरीदारों के लिए शुरू हो जाएगा भारत ई-मार्केट
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री ने बताया कि हम भारतीय बाजार को ई-पोर्टल पर लेकर आ रहे हैं. उन सभी भारतीय नियमों को ध्यान में रखकर व्यापारियों को इससे जोड़ेंगे. साथ ही अभी इस पोर्टल से हर एक व्यापारी को जोड़ा जा रहा है. फिर धीरे धीरे इसका विस्तार किया जाएगा और फिर जब पूरा बाजार बन जायेगा तो अप्रैल के महीने में इसे खरीदारों के लिए पूरी तरीके से शुरू कर दिया जाएगा.