नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में ऐसी कई कंपनियां चल रही है, जो ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली सामान बना रही है. थाना फेस-2 क्षेत्र में बॉस कंपनी का नकली सामान बाजार में बेचा जा रहा है. पुलिस ने दो दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम के तहत थाना फेज दो में मुकदमा दर्ज किया है.
नकली सामान बेचने पर केस दर्ज: दिल्ली के हितेंद्र शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह वर्तमान में कंसल्टेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में बतौर ऑपरेशन मैनेजर कार्यरत हैं. बॉस कंपनी की तरफ से उन्हें नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किया है.
बीते दिनों सूचना मिली की फेज दो थाना क्षेत्र में कुछ लोग बॉस कंपनी का नकली सामान बेच रहे हैं. इससे जहां एक तरफ कंपनी की छवि ग्राहकों की नजर में खराब हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ राजस्व का भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. शिकायतकर्ता के शिकायत के बाद पुलिस जब दादरी रोड स्थित एक मशीनरी स्टोर पर पहुंचकर दुकान की तलाशी ली तो, वहां से ब्रांडेड कंपनी का टैग भारी संख्या में मिला.
पुलिस का बयान: पुलिस ने बताया कि आरोपी विक्रेता ने अपना नाम साद बताया. पास की ही एक अन्य दुकान पर तलाशी लेने पर वहां भी नकली सामान बरामद हुआ है. दुकान के मालिक ने अपना नाम परवेज बताया. दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पूर्व में थाना क्षेत्र में बीजेपी के एक बड़े नेता की दुकान पर नकली नमक और कपड़ा बेचने का मामला भी सामने आ चुका है. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्यवाई की जाती है.
ये भी पढ़ें: