ETV Bharat / state

नोएडा: दरोगा के बेटे की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, बेटे की पत्नी और साली पर लगाया हत्या का आरोप

नोएडा के सेक्टर 20 में पिछले वर्ष नवंबर में एक सब इंस्पेक्टर के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. इस मामले में पिता को शक है कि बेटे की पत्नी व साली ने उसकी हत्या की है. इस मामले में मृतक के पिता ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Etv Bharatd
Etv Bharatd
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 8:20 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 20 में रहने वाले सुनील नामक युवक की 17 नवंबर वर्ष 2022 को हुई संदिग्ध मौत हो गई थी. इस मामले में उसके पिता ने उसकी पत्नी और साली के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए थाना सेक्टर 20 में मंगलवार को मुकदमा दर्ज करवाया है. थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस में तैनात उपनिरीक्षक पाली राव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बेटा सुनील सेक्टर 20 में अपनी पत्नी के साथ रहता था. 17 नवंबर 22 को उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सुनील की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई थी, जैसा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया था.

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने हरियाणा के जनपद हिसार के सिविल लाइन थाने में 14 दिसंबर वर्ष 2022 को शून्य पर मुकदमा दर्ज करवाया था. उसने अपने बेटे की पत्नी सीमा तथा उसकी बहन पर हत्या का शक जाहिर किया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल नोएडा का होने की वजह से हरियाणा पुलिस ने मामले की जांच नोएडा पुलिस को भेजी है. इस मामले में थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस घटना की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Police: हाईवे पर ट्रक लूटने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

बता दें, 2022 नवंबर में नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में एक सब इंस्पेक्टर के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. इस मामले में सब इंस्पेक्टर ने हरियाणा में मुकदमा दर्ज कराया था. हरियाणा पुलिस ने 5 महीने तक मामले की जांच की और 5 महीने बाद अब हरियाणा पुलिस ने घटनास्थल नोएडा का होने के चलते मुकदमा नोएडा के थाना सेक्टर 20 स्थानांतरित कर दिया. मुकदमा स्थानांतरित होने के साथ ही नोएडा पुलिस ने थाने पर मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. सब इंस्पेक्टर ने अपने बेटे की मौत को हत्या बताया है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बैंक से पैसे निकाल कर बाहर आये व्यक्ति से लूट, आरोपी फरार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 20 में रहने वाले सुनील नामक युवक की 17 नवंबर वर्ष 2022 को हुई संदिग्ध मौत हो गई थी. इस मामले में उसके पिता ने उसकी पत्नी और साली के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए थाना सेक्टर 20 में मंगलवार को मुकदमा दर्ज करवाया है. थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस में तैनात उपनिरीक्षक पाली राव ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बेटा सुनील सेक्टर 20 में अपनी पत्नी के साथ रहता था. 17 नवंबर 22 को उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सुनील की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई थी, जैसा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया था.

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने हरियाणा के जनपद हिसार के सिविल लाइन थाने में 14 दिसंबर वर्ष 2022 को शून्य पर मुकदमा दर्ज करवाया था. उसने अपने बेटे की पत्नी सीमा तथा उसकी बहन पर हत्या का शक जाहिर किया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल नोएडा का होने की वजह से हरियाणा पुलिस ने मामले की जांच नोएडा पुलिस को भेजी है. इस मामले में थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस घटना की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Delhi Police: हाईवे पर ट्रक लूटने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

बता दें, 2022 नवंबर में नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में एक सब इंस्पेक्टर के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. इस मामले में सब इंस्पेक्टर ने हरियाणा में मुकदमा दर्ज कराया था. हरियाणा पुलिस ने 5 महीने तक मामले की जांच की और 5 महीने बाद अब हरियाणा पुलिस ने घटनास्थल नोएडा का होने के चलते मुकदमा नोएडा के थाना सेक्टर 20 स्थानांतरित कर दिया. मुकदमा स्थानांतरित होने के साथ ही नोएडा पुलिस ने थाने पर मंगलवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है. सब इंस्पेक्टर ने अपने बेटे की मौत को हत्या बताया है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में बैंक से पैसे निकाल कर बाहर आये व्यक्ति से लूट, आरोपी फरार

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.