नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 100 स्थित एक निजी स्कूल में क्लास में बैठने को लेकर 11वीं की छात्रा को उसी की कक्षा के छात्रों ने बुरी तरह से पीटा था. सेक्टर-39 पुलिस ने इस मामले में पांच छात्रों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था. लेकिन, इस मामले में अभी तक एक भी छात्र के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि, स्कूल प्रबंधन को नोएडा पुलिस ने जो नोटिस भेजा था, उसका जवाब प्रबंधन की तरफ से दे दिया गया है. उसमें पूर्व में हुए झगड़ा से लेकर अन्य सभी घटनाक्रमों का जिक्र किया गया है.
पुलिस केस की स्टडी करने के बाद प्रबंधन से मामले को लेकर पूछताछ करेगी. वहीं, नोएडा पुलिस का कहना है कि पीड़ित छात्रा को कोर्ट के समक्ष मामले को लेकर बयान देना था. इसको लेकर पुलिस ने कई बार उससे संपर्क किया, पर अभी तक उसने बयान दर्ज नहीं कराया है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. केस छात्रा के पिता की शिकायत पर दर्ज हुआ था. आरोपी छात्रों में एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का बेटा है. अन्य चारों आरोपी बड़े कारोबारी परिवार से जुड़े हैं.
कई बार हो चुकी थी घटना: 9 अक्टूबर को हुई घटना पर पीड़ित नाबालिग छात्रा ने मामले की शिकायत स्कूल के प्रिंसिपल से की थी. जिसकी जानकारी होने के बाद आरोपी छात्रों ने दोबारा 13 अक्टूबर को छात्रा के साथ मारपीट और अश्लील हरकत की थी. इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साधी हुई थी. 13 अक्टूबर को विवाद बढ़ने पर छात्रा के पिता द्वारा पुलिस से लिखित शिकायत की गई. इससे पूर्व स्कूल प्रबंधन को मेल से शिकायत की गई थी. अब पुलिस लड़कियां के बयान को लेकर उलझी हुई है.