नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के रनहोला थाना इलाके में ठगी का एक मामला सामने आया है. जिसमें पीड़ित के बैंक अकाउंट से 70 हजार से ज्यादा की ठगी करके पैसे निकाल लिए गए. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पढ़ें- राशन की होम डिलीवरी पर तकरार, केजरीवाल के आरोपों का उपराज्यपाल कार्यालय ने किया खंडन
पीड़ित रनहोला थाना इलाके के डीसीएम कॉलोनी का रहने वाला है. उसने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया की उसके बैंक अकाउंट से दो बार पैसे चीटिंग करके निकाले गए हैं. पहली बार में 45 हजार 999 और दूसरी बारे में 27074 रुपये निकाले गए हैं. इसकी जानकारी उन्हें तब मिली जब उन्होंने किसी को 2000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे.
पीड़ित संजय भगत रनहोला थाना इलाके में परिवार के साथ रहते हैं. उनकी इस शिकायत पर पुलिस ने टेक्निकल आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.