नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि आम आदमी पार्टी द्वारा एक फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है. जिसमें नॉर्थ एमसीडी पर प्रॉपर्टी टैक्स के मामले में भ्रष्टाचार करने का झूठा आरोप लगाया गया है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल का कहना है कि यह दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की काली कारस्तानी का पर्दाफाश है. उन्होंने कहा कि किसी भी चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ऐसे ही हथकंडे अपनाती है, ताकि लोगों के बीच में भ्रम की राजनीति कर सके.
नॉर्थ एमसीडी को बदनाम करने की कोशिश
चहल ने कहा कि आम आदमी पार्टी जो पहले से ही भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, उसके नेता दुर्गेश पाठक और विकास गोयल ने नॉर्थ एमसीडी पर 14 हजार करोड़ रुपये के हेरफेर का आरोप लगाया था. नॉर्थ एमसीडी में प्रॉपर्टी टैक्स की हेराफेरी का आरोप न केवल झूठा है, बल्कि एक सुनियोजित साजिश है. उन्होंने कहा कि जो वीडियो भाजपा को बदनाम करने के लिए फैलाया जा रहा है, उसकी जांच आईटी टीम से करवाने पर पता चला है कि यह वीडियो किसी निजी चैनल का नहीं है, बल्कि व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए चलाया गया है, जिसमें कैग और पुलिस का जिक्र है.
चुनाव जीतने के लिए भ्रामक वीडियो
उन्होंने कहा कि दिल्ली भाजपा की लीगल टीम ने इस मामले में 420, 468, 471 और अन्य कई धाराओं के तहत एफ आई आर दर्ज कराई है. 2022 में निगमों के चुनाव हैं और आम आदमी पार्टी को पता है कि वह नगर निगम का चुनाव हारने जा रही है. ऐसे में वह ऐसे भ्रामक वीडियो फैला रही है. उन्होंने नॉर्थ एमसीडी पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया है.