नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीमापुरी विधानसभा में लगने वाले जनता फ्लैट, जीटीबी एंक्लेव स्थित दिल्ली सरकार के स्कूल में लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का काम चल रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने स्कूल में चलने वाले वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया. उन्होंने न केवल टीका लगवाने पहुंचे लोगों से बातचीत की बल्कि उन्होंने अभियान में शामिल स्टाफ से भी बातचीत कर यहां की व्यवथाओं को भी बारीकी से देखा.
ये भी पढ़ें:- कोरोना का कहर: दिल्ली HC की केंद्र को दो टूक, ऑक्सीजन आपूर्ति आपकी जिम्मेदारी
वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बताया कि क्योंकि कल ही वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई है. पहले दिन ही पांच सौ से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाई. आज यह संख्या बढ़ी हुई है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भले ही अभियान चल रहा है. लेकिन अभी सरकार के पास सबके लिए वैक्सीन मौजूद नहीं है. लेकिन जैसे-जैसे वैक्सीन आ रही है. लगाई जा रही है.
लोगों से वैक्सीनेशन अभियान की अपील
मामले बढ़ने के साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत के सवाल पर उन्होंने कहा कि धीरे धीरे स्थिति को संभाला जा रहा है, जल्द ही ऑक्सीजन की किल्लत दूर होने की उम्मीद है. इस दौरान उन्होंने लोगों से बढ़ चढ़कर वैक्सीनेशन अभियान में हिस्सा लेने की अपील की. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के 76 स्कूलों में तीन सौ से ज्यादा केंद्रों पर वैक्सीनेशन अभियान चलाते हुए लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.