नई दिल्ली/बिलासपुर: जिला बिलासपुर में गम्बरोला पुल के पास चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर बस पलटने से 52 छात्र घायल हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल 2 छात्रों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है.
घायल छात्र केरल के एमईएस आर्ट्स एवं साइंस कॉलेज छतमंगलम कालीकट जिला के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार छात्रों ने बस को हायर किया था और दिल्ली से मनाली की ओर जा रहे थे. तभी टायर पंचर होने के चलते चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे गम्बरोला पुल के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. बस में 52 छात्र, तीन टीचर और दो गाइड मौजूद थे.
वहीं घटना स्थल पर बिलासपुर के एएसपी भागमल घटना का जायजा लेने के लिए पहुंच गए है साथ ही जिला अस्पताल में सदर एसडीएम और डीएसपी मौके पर पहुंच गए हैं.